प्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी WWE में हर हफ्ते हर दिन नई स्टोरीलाइन और नई दुश्मनी देखने को मिलती है। कब कौन सा सुपरस्टार्स किसके खिलाफ हो जाए यह कह पाना मुश्किल होता है। WWE में हर हफ्ते हमें कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होती है।
वाकई कंपनी में कब कौन सा बड़ा बदलाव हो जाए किसी को खबर तक नहीं लगती है। इसके अलावा WWE की दुनिया में अफवाहों का दौर हमेशा चलता रहता है। ये ऐसी अफवाहें होती है जो या तो सच होती है या फिर इतना कोई अस्तिव नहीं रहता है।
WWE में आने वाले समय में होने वाली कई चीज़ों को लेकर अफवाहें चल रही हैं। इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं WWE से जुड़ी 3 बड़ी अफवाहों पर जो सच होनी चाहिए और 3 जो गलत साबित होनी चाहिए।
#) सच होनी चाहिए: सर्वाइवर सीरीज के मेन इवेंट के लिए WWE का प्लान
WWE के चार सबसे बड़े पीपीवी में से एक सर्वाइवर सीरीज है जिसके लिए अफवाहों का दौर चलना शुरू हो गया है। इस पे-पर-व्यू इवेंट में फैंस को एक से बढ़कर एक कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलते हैं।
PWInsider की रिपोर्ट के मुताबिक WWE इस साल सर्वाइवर सीरीज के मेन इवेंट में द रेट्रीब्यूशन ग्रुप को बुक करने पर विचार कर रहा है। हमारे ख्याल से रेट्रीब्यूशन को ऐसे ही किसी बड़े पीपीवी के मेन इवेंट का हिस्सा बनने की जरूरत है। वैसे भी फैंस पिछले तीन पीपीवी में रेट्रीब्यूशन का इंतजार करके थक चुके हैं।
रेट्रीब्यूशन पिछले कुछ हफ्तों से रॉ और स्मैकडाउन के शोज़ में नज़र आ रहे हैं लेकिन इस दौरान जितने भी पीपीवी हुए उसमें उनकी एंट्री नहीं हुई।