Raw का एक और एपिसोड खत्म हो चुका है। पेबैक से पहले का यह आखिरी एपिसोड था, तो शो से काफी ज्यादा उम्मीद थी। वैसे तो WWE ने काफी अच्छी कोशिश की Raw को शानदार बनाने की और काफी हद तक वो इसमें कामयाब भी हुए।
वैसे तो Raw का पूरा एपिसोड एक्शन से भरपूर रहा। रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर की दुश्मनी और भी ज्यादा गहरी हुई, तो इसके साथ ही कीथ ली ने भी आखिरकार मेन रोस्टर में अपना डेब्यू किया। Raw अंडरग्राउंड में पूरी तरह से हर्ट बिजनेस का डॉमिनेंट देखने को मिला, तो मेन इवेंट में मिस्टीरियो परिवार को एक बार फिर जबरदस्त अटैक का शिकार होना पड़ा।
यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 24 अगस्त, 2020
एलिस्टर ब्लैक ने काफी समय बाद Raw में वापसी की और हील टर्न भी लिया। इसके अलावा पेबैक के लिए भी कई महत्वपूर्ण मैचों का ऐलान भी किया गया। इन सब के बावजूद WWE ने Raw में ऐसी कई गलतियां जिससे बचा जा सकता था और शो को बेहतरन बनाया जा सकता था।
इस आर्टिकल में हम WWE द्वारा Raw में लिए गए ऐसे ही गलत फैसलों पर नजर डालेंगे:
#) शायना बैजलर को विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में डालना
Raw में पिछले हफ्तों से नाया जैक्स और शायना बैजलर की दुश्मनी काफी जोरों से देखने को मिली और इसी वजह से नाया जैक्स को WWE से सस्पेंड भी होना पड़ा था। इस हफ्ते Raw में शायना बैजलर और बेली के मैच हो रहा था और नाया जैक्स ने बैजलर के ऊपर हमला कर दिया था।
हालांकि एक दम से इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने अपनी दुश्मनी को भुलाते हुए पूरा ध्यान बेली और साशा बैंक्स के ऊपर देना शुरू कर दिया। गौर करने वाली बात यह है कि समरस्लैम तक शायना बैजलर ने अपने इरादे साफ कर दिए थे कि वो रॉ विमेंस चैंपियनशिप जीतना चाहती हैं।
हालांकि इसके बावजूद उन्हें विमेंस चैंपियनशिप मैच में डालने की जगह टैग टीम चैंपियनशिप मैच में डाला गया, वो भी अपनी ही दुश्मन के खिलाफ। यह फैसला थोड़ा समझ से परे नजर आता है और यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE ने बैजलर बिल्कुल गलत तरह से बुक किया।
यह भी पढ़ें: WWE Payback पीपीवी के लिए रोमन रेंस के मैच का ऐलान