इस हफ्ते हुआ रॉ (Raw) का एपिसोड समरस्लैम (SummerSlam) के बाद पहला शो था और इसी वजह से इसमें समरस्लैम के फॉल आउट की उम्मीद थी और साथ ही में WWE के अगले पीपीवी पेबैक (Payback) के लिए WWE ने जबरदस्त मैचों को बुक किया। कुल मिलाकर Raw का यह एपिसोड काफी ज्यादा जबरदस्त और एक्शन से भरपूर रहा।Raw की शुरुआत WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने की, उन्होंने समरस्लैम में हुए मैच को लेकर बात की और एक बार फिर रैंडी ऑर्टन पर निशाना साधा। इसके अलावाा कीथ ली ने Raw में अपना डेब्यू किया और इस बीच रैंडी ऑर्टन के खिलाफ उनका मुकाबला भी देखने को मिला। Raw अंडरग्राउंड में द हर्ट बिजनेस (MVP, बॉबी लैश्ले और शेल्टन बेंजामिन) का दबदबा देखने को मिला।यह भी पढ़ें: WWE Payback पीपीवी के लिए रोमन रेंस के मैच का ऐलानइसके अलावा Raw में दो चैंपियनशिप मैच भी हुए और एक नया चैंपियन भी देखने को मिला। मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और मर्फी का मुकाबला रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ हुआ।आइए नजर डालते हैं WWE Raw के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:#) Raw की शुरुआत WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने की और उन्होंने रैंडी ऑर्टन पर निशाना साधा। इस बीच रैंडी ऑर्टन ने ड्रू मैकइंटायर पर जबरदस्त तरीके से हमला किया और बैकस्टेज उन्हें दो बार पंट किक भी लगाई। C ⚔️ H ⚔️ A ⚔️ M ⚔️ P#WWERaw @DMcIntyreWWE pic.twitter.com/QTOcS6zhTl— WWE (@WWE) August 25, 2020Hasn't @DMcIntyreWWE learned by now ... you'll never see it coming?#WWERaw @RandyOrton pic.twitter.com/zRnHeBNyxn— WWE (@WWE) August 25, 2020यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स- 24 अगस्त, 2020