Wrong Things Triple H Currently Doing With John Cena: WWE Elimination Chamber 2025 में जॉन सीना (John Cena) ने हील टर्न लिया था। तब से वो काफी चर्चा में चल रह हैं। Raw के पिछले तीन एपिसोड में लगातार सीना ने एंट्री की। कोडी रोड्स से उनका सामना हुआ। WrestleMania 41 में रोड्स उनके खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। ट्रिपल एच की बुकिंग हमेशा सवालों के घेरे में रहती है। सीना के साथ भी वो कुछ गलतियां करते हुए दिख रहे हैं। इस आर्टिकल में हम उन तीन गलत चीजों के बारे में बात करेंगे जो मौजूदा समय में द गेम द्वारा सीना के साथ की जा रही हैं।
#3 WWE WrestleMania 41 से पहले Raw के एपिसोड के लिए जॉन सीना को शेड्यूल ना करना
WrestleMania 41 से पहले जॉन सीना को अब किसी भी शो के लिए एडवर्टाइज नहीं किया गया है। ये बहुत गलत बात है। ट्रिपल एच को इस बारे सोचना चाहिए था। रेड ब्रांड के पिछले तीन एपिसोड में सीना आए लेकिन कोई बड़ा बवाल देखने को नहीं मिला।
अब WrestleMania 41 में ही सीधे सीना एंट्री करेंगे तो मजा नहीं आएगा। उन्हें इससे पहले के लिए भी बुक करना चाहिए था। इस कदम से बड़ा नुकसान आगे जाकर कंपनी को झेलना पड़ सकता है। ट्रिपल एच के पास अभी भी संभलने का मौका है।
#2 WWE में हील के तौर पर अभी तक फेल रहे हैं जॉन सीना
Elimination Chamber में जॉन सीना ने जो किया वो बहुत ही जबरदस्त था। इसके बाद लगा कि उनकी क्रूरता और देखने को मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। Raw में वो आए लेकिन उनका ज्यादा ध्यान प्रोमो पर ही था। ट्रिपल एच की इसे खराब बुकिंग ही कहा जा सकता है।
सीना को बातों में ही अभी तक ताकतवर दिखाया गया है। एक्शन के मामले में वो फेल रहे हैं। अगर रोड्स के ऊपर उनके द्वारा लगातार खतरनाक हमला किया जाता तो उनका हील रन मजबूत होता। इस चीज पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया गया।
#1 WWE दिग्गज द रॉक की वजह से जॉन सीना को मिल सकता था फायदा
Elimination Chamber में जॉन सीना ने द रॉक के इशारे पर ही हील टर्न लिया। दुनिया को चौंकाने का श्रेय रॉक को ही जाता है। हैरान करने वाली बात ये है कि तब से उनका अता-पता नहीं है। WWE टीवी से वो गायब चल रहे हैं।
ट्रिपल एच को उनकी बुकिंग भी करनी चाहिए थी। अगर वो लगातार सीना के साथ बने रहते तो इसका फायदा मिलता। रॉक की वापसी को लेकर कोई जानकारी अभी तक नहीं दी गई है।WrestleMania 41 को देखते हुए इसे बहुत ही खराब निर्णय कहा जा सकता है।