WWE अमूमन ड्रीम मैच बुक करते रहता है और पिछले कुछ सालों में कई सारे ड्रीम मैच देखने को मिले हैं। अक्सर कुछ ऐसे मैच रहते हैं, जो फैंस देखने की इच्छा रहते हैं और इस वजह से वो ड्रीम मैच बन जाते हैं। WWE व्यूअरशिप पाने और फैंस की इच्छा पूरी करने के लिए इन बड़े मैचों को बुक करता है। इस दौरान कुछ मैच फैंस को काफी ज्यादा पसंद आते हैं वहीं कुछ बड़े मुकाबले प्रशंसकों को निराश करते हैं। WWE में भी कुछ ऐसे ड्रीम मुकाबले रहे हैं जो फैंस को सालों तक याद रहेंगे।The @undertaker vs @Goldberg ..... So glad they survived hopefully without serious injury 😔#WWESSD #WWESuperShowDown #wwe #Undertaker #Goldberg pic.twitter.com/VmEQadzujf— John Ω (@omegabloke) June 8, 2019 ये भी पढ़ें:- WWE सुपरस्टार्स की 3 बड़ी विनिंग स्ट्रीक जिनके बारे में फैंस भूल चुके हैइस दौरान WWE ने कुछ ऐसे भी बड़े मैच तय किये है, जिन्होंने काफी ज्यादा निराश किया है और फैंस के लिए ये मुकाबले भूलने लायक रहे हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 बड़े और खास ड्रीम मुकाबलों के बारे में जिन्होंने WWE के प्रशंसकों को सबसे ज्यादा निराश किया। 3- WWE दिग्गज द अंडरटेकर vs गोल्डबर्गOne year ago today was the Undertaker vs. Bill Goldberg match at #WWESSD. Undertaker kept wrestling and Goldberg won the Universal Title from The Fiend. #WWE pic.twitter.com/0iK9rZm4na— Aaron Rift of NoDQ.com (@aaronrift) June 7, 2020द अंडरटेकर और गोल्डबर्ग के बीच हर कोई मैच देखना चाहता था और WWE ने सुपर शोडाउन 2019 में फैंस की इच्छा को पूरा किया और बड़ा मैच तय किया। सुपर शोडाउन के मेन इवेंट में हुआ ये मैच निराशाजनक साबित हुआ। मैच काफी छोटा रहा और सबसे खराब बात रही कि यहां कई बड़े बोच देखने को मिले। द अंडरटेकर ने अपनी डॉक्यूमेंट्री में बताया था कि गोल्डबर्ग के एक गलत जैकहैमर से उनकी गर्दन भी टूट सकती थी। इस खराब ड्रीम मैच के बाद दोनों स्टार्स ने सोशल मीडिया पर निराशाजनक प्रदर्शन करने के लिए माफी भी मांगी।ये भी पढ़ें:- WWE Extreme Rules के बारे में 3 बातें जो शायद ही किसी को पता होगी