1- WWE में Nexus को जल्दी अलग कर दिया गया
Nexus ने साल 2010 में अपना WWE डेब्यू करते हुए जॉन सीना सहित कई दिग्गज सुपरस्टार्स पर हमला कर दिया था और यह फैक्शन पिछले दशक की सबसे बड़ी फैक्शन बन सकती थी। वेड बैरेट Nexus के लीडर थे और इस फैक्शन ने SummerSlam 2010 में टीम WWE का सामना किया था। टीम WWE में जॉन सीना, ऐज, आर ट्रुथ, डेनियल ब्रायन, क्रिस जैरिको, ब्रेट हार्ट और जॉन मॉरिसन शामिल थे।
इस मैच में वेड बैरेट द्वारा सीना को पिन करके अपने फैक्शन को जीत दिलाना चाहिए था, हालांकि, सीना ने टीम WWE को जीत दिलाने का फैसला किया था। हालांकि, अगर Nexus को इस मैच में जीत मिलती तो वेड बैरेट मेन इवेंट स्टार के रूप में उभरते और बाकी मेंबर्स को भी फायदा होता। इस फैक्शन का रन साल 2011 में समाप्त हो गया था और सीएम पंक इस फैक्शन के नए लीडर बने थे, हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी और Nexus को बड़ा फैक्शन बनाने का मौका WWE के हाथ से निकल गया था।