करियर बन गया: सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस साल 2012 में मंडे नाइट रॉ में रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ के साथ द शील्ड के रूप में नज़र आए थे। द शील्ड आज सबसे फैन फेवरेट टैग टीम है। साल 2012 से लेकर 2014 तक द शील्ड का WWE में सबसे ज्यादा दबदबा रहा।
इस बीच 2 जून साल 2014 को सैथ रॉलिंस ने हील टर्न लेते हुए शील्ड के दोनों मेंबर रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस पर अटैक कर दिया। कई फैंस सैथ के हील टर्न से खुश नहीं थे लेकिन सैथ के हील टर्न लेने से तीनों सुपस्टार्स को काफी फायदा हुआ।
यह कहना गलत नहीं होगा कि इन तीनों में सैथ रॉलिंस को सबसे ज्यादा फायदा हुआ। हील टर्न के बाद सैथ रॉलिंस ने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की। इसके अलावा उन्होंने रैसलमेनिया 31 में मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश कर रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर को मात दी।
Edited by Ankit Kumar