3 WWE जॉबर्स जो वर्ल्ड चैंपियन बने और 2 चैंपियंस जो जॉबर बन गए 

Let's take a look at Superstars who became jobbers and some who became champions

#3 जॉबर जो आगे चलकर चैंपियन बना: एजे स्टाइल्स

AJ Styles, the greatest WWE Champion?

पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स एक समय पर WCW और WWE के लिए काम करते थे लेकिन दोनों ही जगहों पर वह सफल रैसलर नहीं बन गए। स्टाइल्स ने इन दोनों कंपनियों के लिए कुल 7 मुकाबले लड़े थे और उनमें से 5 में स्टाइल्स की हार ही हुई थी।

इसके बाद WWE ने स्टाइल्स को एक कॉन्ट्रैक्ट का ऑफर दिया था लेकिन स्टाइल्स ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था। इसके बाद वह इंडिपैंडेंट सर्किट में काम करने लगे और मशहूर रैसलर बने। साल 2016 में स्टाइल्स को एक बार फिर से WWE में लाया गया और आने में 7 महीनों के बाद ही स्टाइल्स यहाँ के WWE चैंपियन बन गए। उन्होंने इस टाइटल को अपने पास 140 दिनों के लिए भी रखा था।

इसके बाद स्टाइल्स ने जिंदर को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की और लगभग एक साल तक टाइटल अपने पास रखा।

Quick Links