अक्सर कहा जाता है कि प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती, कई बार WWE सुपरस्टार्स को इस बात को सच साबित कर चुके हैं। WWE के व्यस्त कार्यक्रम को झेल पाना कोई आसान काम नहीं है, इसलिए रेसलर्स को समय बिताने के लिए साथियों की जरूरत पड़ती है।
इस दौरान कुछ सुपरस्टार्स बहुत अच्छे दोस्त भी बन जाते हैं तो कुछ एक-दूसरे से प्यार भी कर बैठते हैं। मौजूदा समय में भी ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो एक-दूसरे को डेट करते या शादीशुदा होते हुए भी साथ में कम कर रहे हैं। लेकिन कई रिटायर हो चुके सुपरस्टार्स भी खुद से उम्र में कहीं छोटी लड़कियों से प्यार कर बैठे थे।
ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो WWE में चैंपियन रह चुके हैं
आमतौर पर रियल लाइफ कपल्स के बीच 4-5 साल के अंतर को सामान्य माना जाता है, लेकिन उससे ज्यादा का अंतर बहुत ज्यादा प्रतीत होने लगता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जो उम्र में अपनी पार्टनर से 15 साल या उससे भी ज्यादा बड़े रहे।
ये भी पढ़ें: 4 कपल्स जिन्होंने WWE में साथ काम करते हुए शादी की
पूर्व WWE सुपरस्टार्स द अंडरटेकर और मिशेल मैककूल - 15 साल
एक तरफ अंडरटेकर हैं जो अपनी उम्र से कहीं अधिक बूढ़े नजर आते हैं और उनकी उम्र कुछ समय पहले ही 56 साल को पार कर चुकी है। दूसरी ओर उनकी पत्नी मिशेल मैककूल हैं, जो बढ़ती उम्र के साथ और भी फिट और खूबसूरत होती जा रही हैं, जिनकी उम्र अभी 41 साल है।
मैककूल, अंडरटेकर की तीसरी पत्नी हैं और दोनों ने साल 2010 में शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया था। खास बात ये है कि अंडरटेकर और उनकी पत्नी एक ही समय पर WWE में काम कर चुके हैं और दोनों चैंपियन भी रहे। खैर उम्र में 15 साल का अंतर होते हुए भी दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं।
ये भी पढ़ें: WWE के 5 रियल लाइफ कपल जो एक-दूसरे के खिलाफ मैच लड़ चुके हैं
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।