3 WWE लैजेंड्स जो चाहकर भी दोबारा नहीं लड़ सकते और 2 जो वापसी ही नहीं करना चाहते हैं 

CM Punk vs Brock Lesnar

#4 दोबारा नहीं लड़ेंगे: सीएम पंक

Ad
CM Punk won't return to the WWE and could join AEW soon

सीएम पंक ने साल 2014 में WWE को छोड़ा था और इसके बाद से उन्होंने किसी रैसलिंग प्रमोशन को जॉइन नहीं किया। हालाँकि इस साल एक वीडियो सामने आई जिसमें पंक मास्क पहनकर एक रैसलिंग मैच में दखल देने आए थे। इसके बाद फैंस ने एक बार फिर से पंक से दोबारा रैसलिंग करने की मांग की लेकिन अबतक उन्होंने ऐसा नहीं किया है।

Ad

AEW के आने के बाद से फैंस ये भी सोच रहे हैं कि पंक इस कंपनी के लिए काम कर सकते हैं क्योंकि ये WWE की दुश्मन कंपनी है। ये कोई नहीं जानता कि पंक टोनी खान (AEW के मालिक) के लिए काम करेंगे या नहीं लेकिन इतना तो पक्का है कि वह WWE में नजर नहीं आएँगे।

#3 लड़ना चाहते हैं: स्टीव ऑस्टिन

Steve Austin vs Elias?

जब WWE पूरी तरह से ख़त्म होने वाली थी तब स्टीव ऑस्टिन ने कंपनी को संभालने का काम किया था। ऑस्टिन के कारण फैंस WWE को दोबारा देखने लगे थे और इससे एक बार फिर WWE दुनिया की सबसे बड़ी रैसलिंग प्रमोशन बन गई। हालाँकि साल 1997 में ऑस्टिन को एक गंभीर चोट लगी और इसके कारण उन्हें कुछ समय तक WWE से दूर रहना पड़ा। वह कुछ समय बाद दोबारा रैसलिंग करने लगे थे लेकिन इस चोट के कारण ऑस्टिन को साल 2003 में भी रिटायर होना पड़ा था। उनका आखिरी मैच द रॉक से साथ हुआ जहाँ वह हारकर रिटायर हो गए।

हालाँकि अपने वीकली पॉडकास्ट में ऑस्टिन ने कई बार वापसी की बात की है और कहा कि वह सिर्फ ब्रॉक लैसनर और इलायस के खिलाफ ही वापसी करना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications