3 WWE लैजेंड्स जो चाहकर भी दोबारा नहीं लड़ सकते और 2 जो वापसी ही नहीं करना चाहते हैं 

CM Punk vs Brock Lesnar

#2 दोबारा नहीं लड़ेंगे: शॉन माइकल्स

Ad
Shawn Michaels won't return again

शॉन माइकल्स ने लगभग 10 सालों तक रिटायरमेंट में रहने के बाद अपनी वापसी की थी। वह रैसलमेनिया में द अंडरटेकर के खिलाफ रिटायर हुए थे लेकिन पिछले साल उनके खिलाफ दोबारा लड़ते हुए नजर आए।

Ad

माइकल्स की वापसी करवाने के लिए विंस ने उन्हें 3 मिलियन डॉलर (लगभग 21 करोड़ रुपए) दिए थे। द हार्ट ब्रेक किड का मैच इतना अच्छा नहीं रहा था लेकिन फैंस को फिर भी इनकी वापसी पसंद आई। जब माइकल्स के उनके रैसलिंग करियर का भविष्य पूछा गया तो उन्होंने दोबारा रिंग में लड़ने से साफ़ मन कर दिया था।

#1 लड़ना चाहते हैं: बुकर टी

Booker T wants to wrestle for WWE again

बुकर टी को WWE फैंस काफी पसंद करते हैं लेकिन इसके बावजूद वह इस कंपनी में वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम नहीं कर सके। बुकर WCW के बड़े रैसलर्स में से एक थे लेकिन विंस ने इन्हें एक मिड कार्ड सुपरस्टार ही बना के रखा था।

पूर्व चैंपियन ने अपना आखिरी WWE मैच साल 2012 में लड़ा था जहाँ उन्होंने ड्रू मैकइंटायर के साथ मिलकर क्रिश्चियन और मार्क हेनरी की टीम को हराया था। हाल ही में बुकर ने एक इंटरव्यू में ये कहा कि अगर WWE उन्हें दोबारा लड़ने के लिए बुलाती है तो वह बिना कुछ सोचे हाँ कर देंगे। हालाँकि ऐसा अब शायद ही हो क्योंकि पिछले 7 सालों में एक बार भी WWE ने बुकर को किसी मैच के लिए बुक नहीं किया है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications