WWE Legends Who Can Lose Retirement Match: WWE में आने वाला समय बहुत ही रोमांचक होने वाला है। कुछ दिग्गज कंपनी में अपना रिटायरमेंट मैच लड़ेंगे। मौजूदा समय में अपने रिटायरमेंट टूर को लेकर जॉन सीना (John Cena) काफी चर्चा में चल रहे हैं। इस साल के अंत में उनका भी अंतिम मैच होगा। आप सभी जानते हैं कि दिग्गजों का रिटायर होना काफी इमोशनल पल होता है। वैसे तो उन्हें शानदार जीत के साथ विदाई देनी चाहिए लेकिन ज्यादातर ऐसा नहीं होता है। इस आर्टिकल में हम उन तीन दिग्गजों का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें अपने रिटायरमेंट मैच में बुरी हार का सामना करना पड़ सकता है।
#3 WWE में द रॉक को लग सकता है झटका
द रॉक ने पिछले साल WrestleMania में जबरदस्त काम किया था। ऐसा लगता है कि रॉक अब WWE में अपना रिटायरमेंट मैच लड़ने के लिए ही एंट्री करेंगे। ये मुकाबला शायद उनका रोमन रेंस के साथ ही होगा। दोनों के बीच ड्रीम मैच का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं|
रॉक और रोमन के बीच मैच होता है तो आप सभी जानते हैं कि जीत किसकी होगी। रोमन को ही संभवत: विजेता बनाया जाएगा। द ग्रेट वन को रिटायर कर रेंस भी बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा किसी अन्य के साथ भी रॉक का रिटायरमेंट मैच होता है तो फिर उनकी जीत काफी मुश्किल है।
#2 WWE दिग्गज गोल्डबर्ग ने पिछले साल किया था बड़ा ऐलान
Elimination Chamber 2022 में रोमन रेंस के खिलाफ हारने के बाद से गोल्डबर्ग ने अभी तक WWE रिंग में कम्पीट नहीं किया है। पिछले साल उन्होंने ऐलान किया था कि वो 2025 में अपना रिटायरमेंट मैच लड़ेंगे।
गोल्डबर्ग का रिटायरमेंट मैच किसके साथ होगा ये सबसे बड़ा सवाल है। मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर का नाम सूची में पहले स्थान पर है। अगर दोनों के बीच मैच होगा तो फिर द रिंग जनरल का जीतना तय है। उनके अलावा किसी अन्य रेसलर से भी गोल्डबर्ग का रिटायरमेंट मैच होगा तो फिर नतीजा उनके पक्ष में नहीं जाने वाला।
#1 क्या WWE में होने वाले अपने अंतिम मैच में जॉन सीना की हार होगी?
इस महीने की शुरुआत में जॉन सीना ने मेंस रॉयल रंबल मैच में अपना जलवा दिखाया था। हालांकि, वो मुकाबला जीत नहीं पाए। जे उसो ने अंत में उन्हें एलिमिनेट कर दिया था। वहां से सीना का रिटायरमेंट टूर शुरू हो गया है।
उम्मीद के मुताबिक दिसंबर, 2025 में सीना WWE में अपना रिटायरमेंट मैच लड़ेंगे। सीना को बुरी हार के साथ करारा झटका लग सकता है। उनके जीत के साथ WWE को अलविदा कहने के बहुत कम चांस हैं। जिसके साथ भी उनका अंतिम मैच होगा उसे कंपनी द्वारा आगे बढ़ाया जा सकता है।