WWE के सबसे बड़े पीपीवी WrestleMania 37 के आयोजन में अभी करीब तीन महीने बचे हुए हैं और आपको बता दें, शोज ऑफ शोज का आयोजन 28 मार्च 2021 (भारत में 29 मार्च) को होने जा रहा है। WWE ने अभी तक इस पीपीवी के लिए ज्यादा तैयारियां नही की है लेकिन फैंस अभी से इस बात को लेकर चर्चा करने लगे हैं कि अगले साल होने जा रहे रेसलमेनिया 37 को कौन सा सुपरस्टार मेन इवेंट करने वाला है।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े मैच जो WWE TLC 2020 पीपीवी के मैच कार्ड में शामिल किये जा सकते हैं
वर्तमान समय में WWE रोस्टर में कई वर्ल्ड क्लास सुपरस्टार्स भरे हुए हैं और अगर इन सुपरस्टार्स को मौका मिले तो ये सभी सुपरस्टार्स काफी बेहतरीन मैच दे सकते हैं। इस वक्त कई ऐसे सुपरस्टार्स जिनके रेसलमेनिया 37 के मेन इवेंट में मैच लड़ने की उम्मीद है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े मैचों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE के सबसे बड़े इवेंट रेसलमेनिया 37 में देखने को मिल सकते हैं।
3- WrestleMania 37 के मेन इवेंट में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हो सकता है रोमन रेंस और बिग ई का मुकाबला
इस साल हुए WWE ड्राफ्ट में बिग ई को न्यू डे से अलग कर दिया गया था और आपको बता दें, इस फैन फेवरिट सुपरस्टार्स को बड़ा पुश मिलने की खबर थी। अगर ऐसा है तो वह जल्द ही वह अपने करियर में बड़े सिंगल्स स्टार बन सकते हैं। कई फैंस रेसलमेनिया 37 के मेन इवेंट में बिग ई का मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस से होते हुए देखना चाहते हैं। WWE बिग ई को 2021 रॉयल रंबल मैच जीताकर इस फ्यूड की शुरुआत कर सकती है।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों WWE द मिज को मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने से रोक रही है
वैसे भी, इस वक्त ब्लू ब्रांड में केवल डेनियल ब्रायन और केविन ओवेंस ही ऐसे बेबीफेस सुपरस्टार जो द बिग डॉग को चैलेंज करना डिजर्व करते हैं। केविन ओवेंस को पहले ही TLC पीपीवी में रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ने के लिए बुक किया जा सकता है और इसके बाद डेनियल ब्रायन रॉयल रंबल पीपीवी में रोमन का सामना कर सकते हैं। रॉयल रंबल पीपीवी खत्म होने के बाद बिग ई, द बिग डॉग के नए चैलेंजर बन सकते हैं।