साल 2020 में WWE के आखिरी पीपीवी यानि TLC के आयोजन में केवल दो हफ्ते रह गए हैं। WWE अपने इस इवेंट में कुछ बेहतरीन मैचों के आयोजन का संकेत दे रहा है और जल्द ही इन मैचों को WWE TLC के मैच कार्ड में शामिल किया जा सकता है। आपको बता दें, WWE TLC पीपीवी में हर साल कई तरह के गिमिक मैच देखने को मिलते हैं और इस साल भी ऐसा होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE SmackDown से निकलकर सामने आई
इस पीपीवी के लिए अभी तक 5 मैचों की घोषणा हो चुकी है और आने वाले समय में कुछ और मैचों को इस पीपीवी के मैच कार्ड में शामिल किया जा सकता है। इस पीपीवी में होने जा रहे कुछ बड़े मैचों की बात करें तो इस पीपीवी में रोमन रेंस, केविन ओवेंस के खिलाफ जबकि साशा बैंक्स, कार्मेला के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने जा रही है। इसके अलावा इस पीपीवी में रैंडी ऑर्टन, द फीन्ड का सामना करते हुए दिखाई देंगे।
इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 मैचों का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें आने वाले समय में WWE TLC पीपीवी के मैच कार्ड में शामिल किया जा सकता है।
5- बॉबी लैश्ले WWE TLC में रिडल के खिलाफ अपना यूएस टाइटल डिफेंड कर सकते हैं
अपोलो क्रूज और रेट्रीब्यूशन के खिलाफ फ्यूड को छोड़ दिया जाए तो बॉबी लैश्ले ने यूएस चैंपियन के रूप में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। इस वक्त रॉ रोस्टर में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनके साथ लैश्ले का मुकाबला कराया जा सकता है और ऐसा लग रहा है कि लैश्ले के सबसे पहले प्रतिद्वंदी रिडल हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों WWE द मिज को मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने से रोक रही है
इस हफ्ते Raw में MVP द्वारा रिडल के बिजनस आईडिया को ठुकराने के बाद लैश्ले ने पीछे से रिडल पर हमला कर दिया था। यह इस बात का संकेत हो सकता है कि लैश्ले के अगले प्रतिदंद्वी रिडल हो सकते हैं और इस हमले के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WWE TLC पीपीवी में मैच होने की संभावना बढ़ गई है।