WWE सुपरस्टार फिन बैलर (Finn Balor) ने NXT में पहले रन और मेन रोस्टर में डीमन किंग रूप में काफी बार दिखाई दिए थे। आपको बता दें, फिन अपने डीमन किंग रूप को तभी सामने लेकर आते थे जब उन्हें किसी फ्यूड को खत्म करना होता था या फिर जब वह किसी बड़े मैच में उतरने वाले होते थे। कुछ साल पहले वह ब्रे वायट (Bray Wyatt) के खिलाफ मैच में डीमन किंग के रूप में उतरने वाले थे, हालांकि, उनके तबीयत खराब हो जाने की वजह से यह चीज नही देखने को मिल पाई।
ये भी पढ़ें: 5 संकेत जो बताते हैं कि WWE SmackDown में सीक्रेट अथॉरिटी फिगर मौजूद है
इसके बाद जब ब्रे वायट ने द फीन्ड के रूप में डेब्यू करते हुए फिन बैलर के रूप में डेब्यू किया तो ऐसा लगा कि WWE में द फीन्ड vs डीमन किंग का मुकाबला देखने को मिल सकता है। हालांकि, द फीन्ड के खिलाफ मैच लड़ने के बाद NXT में चले गए। बैलर को NXT का हिस्सा बने काफी लंबा समय बीत चुका है लेकिन इस दौरान बैलर एक बार फिर डीमन किंग के किरदार में नही दिखे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि फिन बैलर को डीमन किंग कैरेक्टर को वापस लाना चाहिए और 2 कारण क्यों वापस नही लाना चाहिए।
3- वापसी होनी चाहिए: WWE फैंस का NXT देखने का मजा दुगना हो जाएगा
इस वक्त WWE NXT में शिया ली & बोआ और कैरियन क्रॉस & स्कार्लेट प्रीच के रूप में कुछ सुपरनैचुरल कैरेक्टर मौजूद हैं इसलिए फिन बैलर भी जल्द ही डीमन किंग कैरेक्टर को वापस लेकर आ सकते हैं। हालांकि, बैलर NXT में वापसी के बाद से ही एक गंभीर गिमिक दिखे हैं इसलिए संभावना है कि इस बार डीमन किंग भी नए अंदाज में वापसी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें उनके रिटायर होने तक पुश मिलता रहेगा
अगर फिन बैलर, डीमन किंग के रूप में वापसी करते हैं तो यह बात तो पक्की है कि दर्शकों का NXT देखने का मजा दुगना हो जाएगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।