WWE की हर स्टोरी, दुश्मनी, प्रोमो सभी पहले से लिखे जा चुके होते हैं। सुपरस्टार्स प्रैक्टिस करने के बाद रिंग में आकर प्रोमो देते हैं और मैच लड़ते हैं। फैंस को शो से बांधे रखने के लिए स्टोरी तैयार की जाती है। कभी-कभी जिन स्टोरी के चलने की उम्मीद की जाती है, वो फेल हो जाती हैं और कई बार नॉर्मल स्टोरी भी कामयाबी हासिल कर लेती है।
WWE में हर हफ्ते मैच और सैगमेंट के बाद पूरा परिदृश्य बदल सा जाता है। कभी भी नई फाइट और स्टोरी के संकेत मिल जाते हैं। पिछले कुछ हफ्तों से ऐसा ही हो रहा है। WWE में फिलहाल कई दुश्मनियां ऐसी हैं, जिन्हें शुरु कर फैंस को खूब मनोरंजन किया जा सकता है।
आइए नजर डालते हैं 3 नई दुश्मनियों पर जो फैंस को खूब एंटरटेन कर सकती हैं:
बॉबी लैश्ले vs फिन बैलर
जो काम पिछले साल से फिन बैलर के साथ WWE में होता आ रहा है, वही हालत बॉबी लैश्ले की है। टैलेंटेड होने के बावजूद बॉबी लैश्ले और फिन बैलर को अच्छी स्टोरी नहीं मिली है। दोनों अभी तक हल्की स्टोरी में नजर आए हैं, जिन्हें कोई भी देखना नहीं चाहता।
इस हफ्ते फिन बैलर ने जिंदर महल के खिलाफ जीत हासिल की। बैलर खुशी मना रहे थे कि तभी बॉबी लैश्ले अपने मैनेजर लियो रश के साथ आ गए और उनके सेलेब्रेशन में खलल डाला। अब लग रहा है कि WWE इन दोनों की दुश्मनी को लेकर आगे बढ़ेगी। ये एक परफेक्ट हील vs परफेक्ट फेस की स्टोरी बन सकती है।
डीन एम्ब्रोज़ vs सैथ रॉलिंस
पिछले कुछ समय से डीन एम्ब्रोज़ के तेवर द शील्ड को लेकर बागी दिख रहे हैं। इस बार की रॉ में डीन एम्ब्रोज़ ने सैथ रॉलिंस को धक्का मारा और मेन इवेंट मैच के दौरान डीडीटी मारने की कोशिश की। हालांकि मैच में जीत के बाद दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया।
सैथ रॉलिंस ने पहले द शील्ड को तोड़ा था। डीन एम्ब्रोज़ बीते सालों में कई बाद सैथ को इस बात पर ताना मार चुके हैं। अब हील डीन एम्ब्रोज़ और फेस सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच करवाकर अच्छा फायदा उठाया जा सकता है।
ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ड्रू मैकइंटायर
द मॉन्स्टर अमंग मैन स्ट्रोमैन फिलहाल रोमन रेंस के खिलाफ रिंग में मैच लड़ने के लिए उतरेंगे। रॉ के मेन इवेंट में इस बार डॉग्स ऑफ वॉर का सामना शील्ड के साथ हुआ। मैच हारने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने डॉल्फ जिगलर को रनिंग पावरस्लैम मारा।
अपने साथी पर किए गए हमले से बौखलाए ड्रू मैकइंटायर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को एक जोरदार 'क्लेमोर किक' मारी। ड्रू मैकइंटायर की आंखों में स्ट्रोमैन के लिए गुस्सा साफ देखा जा सकता था। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि WWE जल्द से जल्द इन दोनों की स्टोरीलाइन शुरु कर रही है। इस दुश्मनी की सबसे खास बात होगी कि दोनों की हाइट और पावर लगभग एक ही जैसी है।