3 WWE Superstars जिन्हें आप नहीं जानते लेकिन उन्होंने हॉलीवुड फिल्मों में जबरदस्त काम कर सभी का दिल जीता है

किन-किन WWE सुुपरस्टार्स ने फिल्मों में काम किया?
किन-किन WWE सुुपरस्टार्स ने फिल्मों में काम किया?

WWE: पिछले कुछ दशकों से WWE सुपरस्टार्स अपने एथलेटिक प्रदर्शन से फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। सभी में हमेशा आगे बढ़ने को होड़ लगी रहती है। अपनी एक्टिंग और स्टंट प्रदर्शन के कारण कई रेसलर्स को फिल्म और टीवी स्क्रीन पर भी जगह मिली।

द रॉक, जॉन सीना और बतिस्ता जैसे कुछ अन्य बड़े नामों को आज हॉलीवुड में अच्छे एक्शन के लिए जाना जाता है। इन सभी सुपरस्टार्स ने अपनी एक्टिंग के दम पर अलग मुकाम हासिल किया है। फिल्मों और टीवी सीरीज में WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करते टाइम ये नाम हमेशा सभी के दिमाग पर रहते हैं। हालांकि, इनके अलावा कुछ अन्य सुपरस्टार्स भी बड़ी स्क्रीन पर काम कर चुके हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 रेसलर्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें हॉलीवुड फिल्मों और टीवी शो में दिखाया गया है लेकिन उनके बारे में आप भूल गए होंगे।

#3 WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन

रैंडी ऑर्टन कई सालों से WWE में काम कर रहे हैं। दिग्गजों की लिस्ट में उनका नाम आता है। मौजूदा रोस्टर में सबसे पुराने एक्टिव रेसलर के रूप में वो काम कर रहे हैं। फैंस ने भी हमेशा उन्हें प्यार दिया।

हाल ही में रैंडी ऑर्टन ने कहा था कि वो WWE को हमेशा किसी भी चीज से पहले रखते हैं। ऐसा ही उनके एक्टिंग करियर में भी दिखाई देता है, जहां उन्हें फैंस से हमेशा अच्छा रिएक्शन मिला है। हालांकि, उन्होंने फुल टाइम एक्टर बनने की बजाए द वाइपर बनना पसंद किया। आपको बता दें ऑर्टन ने The Condemned 2 में लीड रोल करते हुए खास भूमिका निभाई थी। उन्होंने इस फिल्म सीरीज के पहले हिस्से से स्टीव ऑस्टिन की लैगेसी को आगे बढ़ाया था।

# 2 मौजूदा WWE SmackDown कमेंटेटर वेड बैरेट

वेड बैरेट का भी WWE में करियर शानदार रहा। द नेक्सस को लीड करते हुए उन्हें बहुत वाहवाही लूटी थी। वेड की वजह से इस ग्रुप को कंपनी में बहुत सफलता मिली। मौजूदा समय में ब्लू ब्रांड में अपनी कमेंट्री से बैरेट शो में चार चांद लगा रहे हैं।

वेड बैरेट ने अब प्रो रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया है, फिर भी वो I am Vengeance फिल्म में मुख्य लीड रोल पाने में कामयाब रहे। साल 2018 में आई ये फिल्म फैंस को बहुत पसंद आई थी। अब तो इसका सीक्वल भी बन गया है।

#1 मौजूदा WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन लोगन पॉल

यूट्यूबर से रेसलर बने लोगन पॉल ने WWE में अभी तक अच्छा काम किया है। उनका करियर बहुत ही छोटा लेकिन उम्दा रहा है। कंपनी में चैंपियन के रूप में उन्हें 150 दिन से ज्यादा हो गए हैं। कुछ बड़े सुपरस्टार्स के साथ भी वो काम कर चुके हैं। पिछले साल उन्होंने रोमन रेंस को भी टक्कर दी थी। हाल ही में WWE WrestleMania XL में उन्होंने रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस को हराकर अपने टाइटल को रिटेन किया।

लोगन पॉल के WWE में आने से पहले ही कई फैंस थे। इस कारण उन्हें Where’s The Money मूवी में काम करने का मौका मिला। 2017 में आई इस मूवी में पॉल ने जबरदस्त काम किया था। फैंस ने उनकी बहुत तारीफ की थी।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now