3 स्टोरीलाइंस जो WWE Elimination Chamber 2021 पीपीवी में खत्म हो जानी चाहिए और 2 जो जारी रहनी चाहिए 

रोमन रेंस vs केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन vs द फीन्ड
रोमन रेंस vs केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन vs द फीन्ड

इस वक्त कई ऐसी स्टोरीलाइंस जारी है जो एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2021 में समाप्त हो जानी चाहिए। आपको बता दें, कई ऐसे स्टोरीलाइंस हैं जो जरूरत से ज्यादा लंबे वक्त से जारी हैं और अब इन स्टोरीलाइंस का समाप्त हो जाना ही बेहतर रहेगा। वहीं, कुछ स्टोरीलाइंस ऐसे भी हैं जिन्हें Elimination Chamber 2021 पीपीवी के बाद जारी रहना चाहिए। आपको बता दें, Elimination Chamber मैच के दौरान हमेशा से ही कई स्टोरीलाइंस मिल जाती है।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस की जगह SmackDown के अगले फेस बन सकते हैं

इस साल भी Elimination Chamber मैच में ड्रू मैकइंटायर, रैंडी ऑर्टन और अपने नए दुश्मन शेमस का सामना करते हुए नजर आएंगे, वहीं, मिज भी मिस्टर मनी इन द बैंक होने की वजह से इस मैच में किसी-न-किसी तरह शामिल होने की कोशिश करेंगे। वहीं, SmackDown की ओर से 6 सुपरस्टार्स रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने के लिए Elimination Chamber मैच में उतरेंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 स्टोरीलाइंस का जिक्र करने वाले हैं जो इस पीपीवी में समाप्त हो जानी चाहिए और 2 जो जारी रहनी चाहिए।

5- Elimination Chamber 2021 में साशा बैंक्स vs कार्मेला का स्टोरीलाइन खत्म हो जाना चाहिए

कार्मेला vs साशा बैंक्स
कार्मेला vs साशा बैंक्स

कार्मेला ने WWE SmackDown में लंबे समय बाद वापसी करने के बाद से ही SmackDown विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स के साथ फ्यूड की शुरुआत कर ली थी। हालांकि, इस फ्यूड के दौरान कार्मेला तीन मौकों पर साशा को हराकर नई चैंपियन बनने में नाकाम रही है इसलिए अब इस फ्यूड के खत्म हो जाने का समय आ चुका है। आपको बता दें, साशा बैंक्स & Royal Rumble विजेता बियांका ब्लेयर Elimination Chamber 2021 में टीम बनाकर नाया जैक्स & शायना बैजलर का सामना करने जा रही है।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े धोखे जो WWE Elimination Chamber 2021 पीपीवी में देखने को मिल सकते हैं

Royal Rumble विजेता बियांका ब्लेयर ने अभी तक अपने WrestleMania प्रतिदंद्वी का खुलासा नहीं किया है लेकिन इस पीपीवी में उन्हें मैच खत्म होने के बाद साशा बैंक्स को चैलेंज कर देना चाहिए। अगर इस पीपीवी में बियांका, साशा बैंक्स को चैलेंज करती हैं तो अपने आप ही साशा बैंक्स vs कार्मेला का फ्यूड समाप्त हो जाएगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

1- WWE Elimination Chamber 2021 के बाद भी सैमी जेन की स्टोरीलाइन जारी रहनी चाहिए

सैमी जेन
सैमी जेन

WWE Elimination Chamber मैच में जगह बना चुके सैमी जेन पिछले कुछ समय से काफी दिलचस्प स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं और इस स्टोरीलाइन के दौरान वह कई बार WWE द्वारा उनके खिलाफ षडयंत्र करने का आरोप लगा चुके हैं। कंपनी चाहे तो इस मजेदार स्टोरीलाइन को लंबे समय तक जारी रख सकती है़।

अब जबकि, सैमी Elimination Chamber मैच का हिस्सा हैं, WWE उनसे इस मैच की शुरुआत करा सकती है। सैमी के मैच की शुरुआत करने की वजह से उनके यह मैच जीतने की संभावना काफी कम हो जाएगी। इसके बाद अपनी हार का जिम्मेदार कंपनी को ठहराकर वह इस स्टोरीलाइन को जारी रख सकते हैं।

2- रोमन रेंस vs केविन ओवेंस का स्टोरीलाइन समाप्त हो जाना चाहिए

रोमन रेंस vs केविन ओवेंस
रोमन रेंस vs केविन ओवेंस

Royal Rumble 2021 पीपीवी के बाद ऐसा लगा कि रोमन रेंस vs केविन ओवेंस का फ्यूड समाप्त हो चुका है। हालाांकि, केविन ओवेंस Elimination Chamber मैच का हिस्सा हैं और अगर वह यह मैच जीतते हैंं तो उन्हें एक बार फिर रोमन रेंस का मौका मिल सकता है।

हालांकि, केविन ओवेंस पहले ही तीन मौकों पर रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का हिस्सा रह चुके हैं इसलिए Elimination Chamber में केविन ओवेंस के बजाए किसी दूसरे सुपरस्टार की जीत होनी चाहिए ताकि कोई दूसरा सुपरस्टार ट्राइबल चीफ का नया चैलेंजर बन सके।

2- WWE Elimination Chamber 2021 के बाद रैंडी ऑर्टन vs द फीन्ड की स्टोरीलाइन जारी रहनी चाहिए

द फीन्ड और रैंडी ऑर्टन
द फीन्ड और रैंडी ऑर्टन

WWE Elimination Chamber 2021 मैच में द फीन्ड किसी-न-किसी रूप में शामिल रह सकते हैं। हालांकि, द फीन्ड TLC 2020 के बाद से ही नजर नहीं आए हैं लेकिन उनकी अनुपस्थिति में एलेक्सा ब्लिस ने इस फ्यूड को जारी रखने का शानदार काम किया है।

आपको याद दिला दें, ब्लिस की वजह से ही ऑर्टन इस हफ्ते Raw में गौंटलेट मैच हार गए थे। इसलिए संभावना है कि Elimination Chamber मैच के दौरान ब्लिस एक बार फिर दखल देकर ऑर्टन को मैच हरा सकती है या फिर द फीन्ड खुद ऑर्टन से बदला लेने के लिए वापसी कर सकते हैं।

3- Raw विमेंस चैंपियन असुका को लेसी इवांस और शार्लेट फ्लेयर के स्टोरीलाइन से अलग हो जाना चाहिए

शार्लेट फ्लेयर, लेसी इवांस और असुका
शार्लेट फ्लेयर, लेसी इवांस और असुका

शार्लेट फ्लेयर ने WWE में वापसी के बाद से ही असुका के साथ टीम बना लिया है। हालांकि, शार्लेट फ्लेयर vs लेसी इवांस के फ्यूड में असुका का शामिल होना काफी अजीब है।अब जबकि, असुका Raw विमेंस चैंपियन हैं, उन्हें इस फ्यूड में शामिल होने की वजह से नुकसान हो रहा है।

यही कारण है कि Elimination Chamber 2021 पीपीवी में असुका को लेसी इवांस और शार्लेट फ्लेयर के फ्यूड से अलग हो जाना चाहिए। यह बात तो पक्की है कि असुका जल्द ही अपना Raw विमेंस चैंपियनशिप हार सकती है इसलिए WWE को कुछ वक्त तक असुका को बेहतर चैंपियन के रूप में बुक करना चाहिए।