WWE ने पिछले कुछ सालों के दौरान टीवी पर कुछ रोमांचक स्टोरीलाइंस बनाने की कोशिश की है और इन स्टोरीलाइंस के साथ फैंस को जोड़ने के लिए WWE ने कई बार सुपरस्टार्स के निजी जिंदगी को इन स्टोरीलाइंस में शामिल किया था। इसका मतलब यह है कि अगर इन स्टोरीलाइंस में फैमिली मेंबर शामिल होंगे तो सुपरस्टार्स का उनके प्रतिदंद्वी का सामना करने पर फैंस से बेहतर प्रतिक्रिया मिलेगी।
ये भी पढ़ें:- WWE RAW: 2 सुपरस्टार्स जो फ्लॉप रहे और 3 जिन्होंने प्रभावित किया
हालांकि, फैमिली मेंबर के शामिल किये जाने के बाद कुछ ही स्टोरीलाइंस आगे बढ़ पाई थी जबकि कुछ स्टोरीलाइंस फैंस को उतनी पसंद नहीं आई। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 WWE स्टोरीलाइंस का जिक्र करने वाले हैं जिनमें असली फैमिली मेंबर शामिल थे जबकि 2 ऐसे स्टोरीलाइंस भी थे जिनमें नकली फैमिली मेंबर को शामिल किया गया था।
5- रियल लाइफ WWE फैमिली: मिस्टीरियो फैमिली vs सैथ राॅलिंस
साल 2020 पहला साल नही है जहां मिस्टीरियो परिवार का किसी WWE स्टोरीलाइन में इस्तेमाल किया गया हो। आपको बता दें, साल 2005 में एडी गुरैरो ने डॉमिनिक को अपना बेटा बताया था जिसके बाद डॉमिनिक की कस्टडी के लिए रे मिस्टीरियो और एडी गुरैरो के बीच फ्यूड देखने को मिला था। बाद में, मिस्टीरियो की पत्नी एंजी और बेटी अलाया को भी इस स्टोरीलाइन में शामिल किया गया था। इसके 15 साल बाद मिस्टीरियो फैमिली एक बार फिर WWE स्टोरीलाइन का हिस्सा बनी और इस बार उनका मुकाबला सैथ राॅलिंस से हुआ।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें पॉल हेमन के RAW एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद से हटाए जाने के बाद पुश मिलना बंद हो गया
यह फ्यूड पिछले महीनें खत्म हुआ जहां मिस्टीरियो फैमिली, मर्फी की मदद से सैथ रॉलिंंस को हराने में कामयाब रहे थे। हालांकि, अब यह फ्यूड समाप्त हो चुका है लेकिन संभावना है कि रॉलिंस साल 2021 में टेलीविजन पर वापसी के बाद एक बार फिर मिस्टीरियो फैमिली के साथ फ्यूड शुरू कर सकते हैं और इस दौरान वह मर्फी से भी बदला लेना चाहेंगे।