SummerSlam: WWE समरस्लैम 2023 (SummerSlam 2023) को लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। इस बार ये आइकोनिक इवेंट डेट्रॉइट, मिशिगन के फोर्ड फील्ड में होगा। इस प्रीमियम लाइव इवेंट की शुरुआत 1988 में हुई थी। इस इवेंट में फैंस को कई दमदार मैच देखने को मिले हैं।
SummerSlam WWE का साल का दूसरा सबसे बड़ा इवेंट हैं। इसी वजह से WWE हर बार इस इवेंट को पिछली बार के शो से अलग बुक करने की कोशिश करता है। इस इवेंट की बुकिंग के लिए WWE कई बड़े स्टार्स को लाता है और फैंस को भी इस प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान कई यादगार रिटर्न और पल देखने को मिलते हैं। इसी कड़ी में आइये जानते हैं कि WWE के इस इवेंट से जुडी हुई तीन हैरान करने वाली बातें:
#3 WWE SummerSlam में अंडरटेकर और रैंडी ऑर्टन के नाम दर्ज हैं शानदार रिकॉर्ड
ग्रेट द अंडरटेकर के नाम WWE SummerSlam में सबसे ज्यादा मैचों में हिस्सा लेने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। वो ये रिकॉर्ड रैंडी ऑर्टन के साथ शेयर करते हैं। दोनों ही स्टार्स 16 बार इस इवेंट में नज़र आ चुके हैं। द अंडरटेकर ने पहली बार इस इवेंट में हिस्सा 1992 में लिया था।
अपने करियर के दौरान इस इवेंट में द अंडरटेकर ने केन, डायमंड डैलस पेज, मैनकाइंड और रैंडी ऑर्टन जैसे कई स्टार्स का सामना किया है। इसके अलावा रैंडी ऑर्टन भी ब्रॉक लैसनर और हल्क होगन जैसे स्टार्स का सामना कर चुके हैं। फैंस को उम्मीद है कि रैंडी ऑर्टन इस बार SummerSlam में वापसी करके द अंडरटेकर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। बता दें कि कंधे की चोट की वजह से रैंडी ऑर्टन काफी समय से इन रिंग एक्शन से दूर चल रहे हैं।
#2 पहला TLC मैच SummerSlam 2000 मे हुआ था
टेबल्स, लैडर्स एंड चेयर्स मैच प्रो-रेसलिंग के इतिहास के सबसे खतरनाक मुकाबलों में से एक हैं। इस दौरान स्टार्स के चोटिल होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है। WWE ने इसे फैंस के सामने SummerSlam 2000 में रखा था।
इस मैच में सबसे पहले हिस्सा ऐज और क्रिश्चियन, द हार्डी बॉयज़ और द डडली बॉयज़ जैसे दिग्गजों ने लिया था। इस मुकाबले को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था। हालांकि इस मैच में जीत ऐज और क्रिश्चियन को मिली थी। फैंस आज भी इस मैच को याद करते हैं।
#1 हल्क होगन का रिकॉर्ड
WWE SummerSlam में हल्क होगन के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने इस शो में 6 बार हिस्सा लिया है और सारे मुकाबले जीते हैं। हालांकि उनके और शॉन माइकल्स के बीच मैच को आज भी फैंस गलत कारणों की वजह से याद करते हैं।
ये मैच SummerSlam 2005 में हुआ था। इस इवेंट में वो 14 साल बाद नज़र आए थे। इस मैच की बुकिंग को लेकर शॉन माइकल्स खुश नहीं थे और इसी वजह से उन्होंने हल्क होगन के हर मूव को ओवरसेल किया था। इस मैच के अंत में शॉन माइकल्स को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि ये मैच आज भी शॉन माइकल्स की ओवरसेलिंग की वजह से ही याद किया जाता है। हल्क होगन इसके बाद 2006 के इवेंट में भी नज़र आए थे, जहां उनका सामना रैंडी ऑर्टन से हुआ था।