सभी जानते हैं कि WWE में ब्रॉक लैसनर पार्ट टाइम रेसलर हैं। बढ़ती उम्र के साथ साथ ब्रॉक लैसनर सिर्फ जीत के साथ ही WWE में आते हैं। WWE में जब ब्रॉक लैसनर ने दूसरी पारी शुरु की, तब उन्हें जीत ज्यादा मिली। अब सवाल है कि जब ब्रॉक लैसनर रिटायर हो जाएंगे तब उनके जैसे करियर किसका होगा। किस सुपरस्टार को विंस मैकमैहन अगला ब्रॉक लैसनर बना देंगे। चलिए नजर डालते हैं उन 3 सुपरस्टार्स के बारे में जो WWE में 5 सालों बाद लैसनर जैसा करियर बना सकते हैं।
ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE में ब्रॉक लैसनर से लड़ चुके हैं
दोनों कई बार रिंग में एक दूसरे के खिलाफ लड़ चुके हैं लेकिन हर बार स्ट्रोमैन का हार सामना करना पड़ा है। ब्रॉक लैसनर आने वाले कुछ सालों में WWE को छोड़ देंगे ये तय है। उसके बाद विंस मैकमैहन , स्ट्रोमैन को अगला ब्रॉक लैसनर बना सकते हैं।
स्ट्रोमैन का कद-काठी तगड़ा है और आने वाले 5 सालों में वो करियर को अच्छे से बना लेंगे। स्ट्रोमैन भी ब्रॉक की तरफ लड़ते हुए दिख सकते हैं, जो रिंग में कभी हार का स्वाद ना चखे। ब्रॉन स्ट्रोमैन इस वक्त 36 साल के हैं और पांच साल बाद 41 के हो जाएंगे , ऐसे में वो भी एक पार्ट टाइमर बन सकते हैं।
WWE के पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायट 'द फीन्ड'
ब्रे वायट को पहले से एक बड़ा सुपरस्टार माना गया है लेकिन उनको कामयाबी ज्यादा नहीं मिली। भले ही WWE चैंपियनशिप के साथ वो यूनिवर्सल चैंपियन बने हो लेकिन पुश नहीं मिल पाया। अब वो द फीन्ड के किरदार में है जो काफी पसंद आ रहा है।
द फीन्ड का किरदार अभी से पार्ट टाइम जैसा है। ब्रॉक लैसनर के जाने के बाद द फीन्ड उनकी जगह ले सकते हैं। अपने डरावने किरदार के साथ पार्ट टाइम रेसलिंग कर वो अच्छी चैंपियनशिप जीत सकते हैं। ब्रे वायट इस समय 33 साल के हैं।
WWE के फेस रोमन रेंस
35 साल के रोमन रेंस ने अपने करियर में काफी कुछ हासिल कर लिया है। आने वाले वक्त में फैंस इनको जॉन सीना, द रॉक मान रहे हैं। वहीं लग रहा है कि वो 5 सालों बाद ब्रॉक लैसनर की जगह ले लेंगे।
ये भी पढ़ें-WWE SummerSlam में ब्रॉक लैसनर का आना अभी तय नहीं?
रोमन रेंस भी हॉलीवुड में कदम रख चुके हैं। भले ही काम छोटा हो लेकिन फिल्मी दुनिया की पारी का आगाज हो गया है। ऐसे में 5 सालों बाद रोमन रेंस को विंस मैकमैहन एक पार्ट टाइम रेसलर के रोल में उतार सकते हैं, जिसमें वो लैसनर की तरह एंट्री करें और बड़े मैच जीतकर सिर्फ बड़े पीपीवी में टाइटल को डिफेंड करते हुए दिखे।