कुछ वक्त पहले बताया जा रहा था कि WWE समरस्लैम के लिए लाइव ऑडियंस लाना का प्लान कर रहा है। माना ये भी जा रहा था कि WWE अपने शो का आयोजन टीडी गार्डन बॉस्टन में करवाने वाला था। कोविड-19 के कारण सारे प्लान बेकार हो गए हैं। अब समरस्लैम का आयोजन 23 अगस्त (भारत में 24 अगस्त) को होगा, ये शो भी बाकी सभी इवेंट्स की तरह WWE परफॉर्मेंस सेंटर में होने वाला है। अब ब्रॉक लैसनर से जुड़ी जानकारी भी सामने आई है।WWE समरस्लैम और ब्रॉक लैसनर पर अपडेटWrestleVotes, ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया है कि पहले WWE समरस्लैम को ऑडियंस के साथ प्लान कर रहा था लेकिन अब बिना दर्शकों के ये शो होगा। इसके अलावा WWE ने कुछ मुकाबलों को प्लान भी कर लिया था। ऐज अब चोटिल हैं जिसके कारण उनकी जगह किसी और को मौका दिया जाएगा। हालांकि WWE की इच्छा है कि वो ब्रॉक लैसनर को लेकर इस इवेंट में आए।Was told this weekend the projected SummerSlam card that creative had in place a few months ago has been torn up. Edge’s injury played a big part, as well as the lack of audience - no fans means WWE has little desire to have Lesnar on the PPV. 2 major matches scrapped.— WrestleVotes (@WrestleVotes) July 13, 2020समरस्लैम WWE के चार बड़े पीपीवी में से एक है। कोरोना वायरस के कारण WWE को इस शो को परफॉर्मेंस सेंटर में करना पड़ रहा है। इससे पहले भी WWE रेसलमेनिया जैसे बड़े शो को सफलतापूर्वक परफॉर्मेंस सेंटर में करवा चुका है।ब्रॉक लैसनर को रेसलमेनिया 36 के बाद से WWE में नहीं देखा गया है। ग्रैंड स्टेज पर ड्रू मैकइंटायर ने WWE चैंपयनशिप मैच में हराया था। इससे पहले रॉयल रंबल 2020 में ब्रॉक लैसनर में पहले स्थान पर एंट्री कर, 13 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। जानकारी के लिए बता दें कि ड्रू मैकइंटायर ने ही ब्रॉक को एलिमिनेट कर कहानी का आगाज किया था। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर सऊदी में हुए सुपर शो डाउन में रिकोशे के खिलाफ 9 सेकेंड्स में टाइटल को डिफेंड कर चुके थे। खैर, अब देखना होगा कि क्या समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर आते हैं या नहीं।