3 बड़े WWE Superstars जिनका NXT के एपिसोड में नज़र आना चौंकाने वाली चीज़ रही

Ujjaval
WWE NXT में कुछ दिग्गज नज़र आए
WWE NXT में कुछ दिग्गज नज़र आए

WWE NXT: WWE NXT का हालिया एपिसोड काफी धमाकेदार साबित हुआ। इस शो में जॉन सीना (John Cena), कोडी रोड्स (Cody Rhodes), ओस्का (Asuka), डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) और रिया रिप्ली (Rhea Ripley) जैसे बड़े स्टार्स नज़र आए।

NXT ने AEW Dynamite के खास एपिसोड को टक्कर देने के लिए पूरी मेहनत की। शो के दौरान कुछ सरप्राइज अपीयरेंस भी देखने को मिली। इस आर्टिकल में हम 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिनका NXT के एपिसोड में नज़र आना चौंकाने वाली चीज़ रही।

3- WWE NXT में LA Knight स्पेशल गेस्ट रेफरी के तौर पर नज़र आए

एलए नाइट फैंस के पसंदीदा स्टार हैं और वो पहले NXT में काम कर चुके हैं। NXT के खास एपिसोड में कोडी रोड्स उन्हें लेकर आए। अमेरिकन नाईटमेयर के सैगमेंट में इल्जा ड्रैगूनोव नज़र आए। दोनों का सैगमेंट फैंस को पसंद आया लेकिन डॉमिनिक मिस्टीरियो ने दखल दिया। यहां से इल्जा और डॉमिनिक के बीच मैच तय हो गया।

कोडी रोड्स स्पेशल गेस्ट जनरल मैनेजर थे और इसी वजह से उन्होंने मैच को ऑफिशियल करने के साथ स्पेशल गेस्ट रेफरी का भी ऐलान किया। उन्होंने बताया कि एलए नाइट रेफरी के तौर पर नज़र आएंगे। ड्रैगूनोव और मिस्टीरियो के मैच के दौरान एलए नाइट ने रेफरी के रूप में शानदार काम किया। उन्होंने फिन बैलर और जेडी मैकडॉनघ को दखल देने से रोका। रिया रिप्ली का इंटरफेयर करने का प्रयास असफल रहा। इसी के चलते ड्रैगूनोव ने मिस्टीरियो पर बड़ी जीत दर्ज की।

2- जेड कार्गिल

जेड कार्गिल को लेकर इस समय काफी ज्यादा हाइप बनी हुई है। पूर्व AEW सुपरस्टार को फैंस जल्द ही रिंग में देखना चाहते हैं। Payback 2023 में जेड नज़र आई थीं। उनकी बैकस्टेज ट्रिपल एच से मुलाकात हुई थी। फैंस को उम्मीद थी कि कार्गिल सीधा Raw या SmackDown में अगली अपीयरेंस दे सकती हैं।

NXT के एपिसोड में उनका आना फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज रहा। जेड कार्गिल को एरीना के बाहर NXT के हेड शॉन माइकल्स ने रिसीव किया। उन्होंने यहां कार्गिल का स्वागत किया। कार्गिल रिंग में किसी सैगमेंट या मैच में नज़र नहीं आईं लेकिन साफ तौर उन्हें एक टॉप स्टार की तरह दिखाया जा रहा है। इस तरह के सैगमेंट्स में लाकर WWE भविष्य में उनके प्रॉपर डेब्यू को पूरी तरह से हाइप कर रहा है।

1- द अंडरटेकर

द अंडरटेकर का NXT के एपिसोड में आना सबसे बड़ा सरप्राइज रहा। मेन इवेंट में ब्रॉन ब्रेकर और कार्मेलो हेज के बीच मैच देखने को मिला। रिंगसाइड पर जॉन सीना और पॉल हेमन नज़र आए थे। अंत में सीना ने ब्रेकर को चीटिंग करने से रोका और उनपर हमला किया। सोलो सिकोआ आए और सीना उनके साथ लड़ते-लड़ते बैकस्टेज चले गए।

कार्मेलो हेज और ब्रॉन ब्रेकर का मैच जारी रहा। अंत में हेज के पास मोमेंटम था और उन्होंने अपना फिनिशर लगाकर बड़ी जीत दर्ज की। मैच के बाद ब्रेकर का गुस्सा फूटा और उन्होंने हेज पर हमला किया। ब्रेकर ने खुद को Bada** बताया और अचानक द अंडरटेकर ने एंट्री की। वो अपने अमेरिकन Bada** गिमिक में बाइक के साथ रिंगसाइड पर आए। उन्होंने ब्रॉन ब्रेकर को कंफ्रंट किया। टेकर ने ब्रॉन की हालत खराब की और फैंस को खुश कर दिया।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now