Cody Rhodes: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania XL) में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने इतिहास रच दिया। उन्होंने रोमन रेंस (Roman Reigns) को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा किया। इसी के साथ रोमन के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत देखने को मिल गया। कोडी रोड्स के भविष्य को लेकर हर कोई उत्साहित है। Raw में द रॉक (The Rock) ने आकर भविष्य में कोडी रोड्स के खिलाफ मैच के संकेत दिए।
अभी यह मुकाबला संभव नहीं है। ऐसे में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन को अभी एक विरोधी की जरूरत है। कुछ ऐसे स्टार्स हैं, जो SmackDown के अगले एपिसोड में रोड्स की अपीयरेंस के दौरान उनपर हमला कर सकते हैं और दुश्मनी की शुरुआत कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो कोडी रोड्स पर SmackDown के अगले एपिसोड में हमला करके उन्हें अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं।
3- WWE दिग्गज एजे स्टाइल्स की कोडी रोड्स के साथ दुश्मनी शुरू हो सकती है
एजे स्टाइल्स ने हील टर्न के बाद से काफी अच्छा काम किया है। पिछले कुछ महीने उनके लिए बेहतरीन रहे हैं। WrestleMania XL में भले ही एजे स्टाइल्स को हार मिली है लेकिन उनका हील कैरेक्टर अभी भी चर्चा का विषय है। कोडी रोड्स और एजे स्टाइल्स के बीच बड़ा इतिहास रहा है। दोनों ही पूर्व बुलेट क्लब के लीडर्स हैं।
एजे स्टाइल्स WrestleMania XL में अपनी हार से निराश होंगे। ऐसे में गुस्से में आकर कोडी रोड्स को कंफ्रंट कर सकते हैं और बुरी तरह हमला करते हुए उन्हें अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। एजे और कोडी ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जिनके बीच कंपनी द्वारा एक लंबी स्टोरीलाइन को बिल्ड किया जा सकता है। दोनों के बीच आने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट्स में आसानी से मैच बुक हो सकते हैं।
2- WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन कुछ ही ऐसे चुनिंदा सुपरस्टार्स में से हैं, जिन्होंने बेबीफेस और हील दोनों के रूप में जबरदस्त सफलता हासिल की है। रैंडी हमेशा ही मौके की तलाश में रहते हैं और उन्होंने पहले भी मौके मिलने पर अपने दोस्तों को धोखा दिया है। ऑर्टन भले ही अभी बेबीफेस के तौर पर काम कर रहे हैं और WrestleMania में वो कोडी रोड्स के सेलिब्रेशन के दौरान खुश नज़र आए थे, लेकिन वो टाइटल मैच पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं।
रैंडी ऑर्टन SmackDown के एपिसोड में कोडी रोड्स को कंफ्रंट करते हुए उन्हें बधाई दे सकते हैं। इसी बीच वाइपर, कोडी की तारीफ भी कर सकते हैं। इसके बाद अचानक रैंडी, अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन पर हमला करते हुए हील टर्न ले सकते हैं। रोड्स की वापसी के बाद से फैंस को उम्मीद है कि उनकी रैंडी के साथ दुश्मनी देखने को मिलेगी। आखिर इसकी शुरुआत SmackDown से हो सकती है। हमला करने के बाद रैंडी द्वारा अमेरिकन नाईटमेयर को चैलेंज मिल सकता है।
1- WWE सुपरस्टार सोलो सिकोआ
रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के बीच रिश्ते काफी अच्छे हैं। सैमी ज़ेन और जे उसो फैक्शन से अलग हो गए। एक मौके पर जिमी उसो भी रोमन के खिलाफ हो गए थे लेकिन बाद में वो ग्रुप में वापस आए। दूसरी ओर सोलो सिकोआ ने हमेशा ही रोमन रेंस के साथ लॉयलिटी रखी है और उन्होंने ट्राइबल चीफ के हर एक ऑर्डर को माना है।
कोडी रोड्स के द्वारा रोमन रेंस के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत हुआ है। इससे ब्लडलाइन का कद भी कम हुआ है। यह चीज़ जरूर सोलो सिकोआ को पसंद नहीं आई होगी। वो कोडी रोड्स पर जिमी उसो के साथ मिलकर हमला कर सकते हैं। इसी के साथ वो रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करते हुए एक बार फिर टाइटल को ब्लडलाइन में लाने की कोशिश कर सकते हैं।