WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) आखिरी बार रेसलमेनिया 36 (WrestleMania 36) में नजर आए थे जहां ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) उन्हें हराकर नए WWE चैंपियन बने थे। लैसनर को WWE में दिखे लगभग एक साल बीत चुका है और ऐसा लग रहा है कि बीस्ट इंकार्नेट इस साल शोज ऑफ शोज को मिस कर सकते हैं। यही नहीं, इस वक्त यह कह पाना मुश्किल है कि लैसनर WWE में कब वापसी करने वाले हैं।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE Raw से सामने आई Following his stunning delivery from WWE a year ago, Brock Lesnar has kept a position of safety. His previous partner and long-term companion Paul Heyman uncovered his present condition with Lesnar.#BrockLesnar #PaulHeyman #Wwehttps://t.co/AnzbLsEYaD pic.twitter.com/JNemdQd78o— GMSPORS (@Gundemspor14) March 23, 2021हालांकि, लैसनर की अनुपस्थिति की वजह से कंपनी को थोड़ा नुकसान जरूर हुआ है लेकिन इस वजह से कुछ दूसरे सुपरस्टार्स को जरूरी मौके मिले। इस आर्टिकल में हम 3 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें ब्रॉक लैसनर की अनुपस्थिति का सबसे ज्यादा फायदा मिला।3- WWE सुपरस्टार द मिजद मिज Elimination Chamber में नए WWE चैंपियन बने थे द मिज Hell in a Cell पीपीवी में ओटिस को हराकर नए मिस्टर मनी इन द बैंक बने थे। हालांकि, द मिज TLC 2020 में WWE चैंपियन बनने की कोशिश में अपना कॉन्ट्रैक्ट गंवा बैठे थे। जल्द ही, द मिज को इसलिए कॉन्ट्रैक्ट वापस मिल गया क्योंकि कॉन्ट्रैक्ट को जॉन मॉरिसन ने कैश इन किया था। मिज आखिरकार बॉबी लैश्ले की मदद से Elimination Chamber मैच में मैकइंटायर को हराकर नए WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे।ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WrestleMania में सबसे ज्यादा मैचों में हार मिली हैWelp... Check that... #TheMiz cashes in and wins the #WWEChampionship... Thoughts and Retweets appreciated #WWEChamber #WrestlingCommunity pic.twitter.com/2gklJiPvuN— The Closed Fist (@TheClosedFist) February 22, 2021हालांकि, अगर लैसनर WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा होते तो मिस्टर मनी इन द बैंक होने के बावजूद भी कंपनी मिज को चैंपियन बनने का शायद ही मौका देती। आपको बता दें, कंपनी ने शो को रोमांचक बनाने के लिए मिज को चैंपियन बनाने का फैसला किया था लेकिन अगर लैसनर मौजूद होते तो कंपनी को मिज को WWE चैंपियन बनाने की कोई जरूरत नहीं पड़ती। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।