Brock Lesnar: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) साल 2023 में अभी तक कई मैच लड़ चुके हैं, जिनमें उनका सामना बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley), ओमोस (Omos) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) से हुआ है। वहीं WWE SummerSlam 2023 में उनकी रोड्स के साथ दुश्मनी का अंत हुआ है। अब बड़ा सवाल ये है कि उनका अगला दुश्मन कौन सा सुपरस्टार बन सकता है।
चूंकि लैसनर एक फ्री एजेंट हैं, इसलिए वो किसी भी ब्रांड में जाकर सुपरस्टार्स के साथ मैच लड़ सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 3 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिनके साथ Brock Lesnar को SummerSlam के बाद मैच नहीं लड़ना चाहिए।
#)WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन Seth Rollins से नहीं होना चाहिए Brock Lesnar का मैच
सैथ रॉलिंस और Brock Lesnar, एक-दूसरे से अंजान नहीं हैं और WWE में कई बार आमने-सामने आ चुके हैं। सैथ और लैसनर को इस समय आमने-सामने ना लाने की सबसे बड़ी वजह ये है कि रॉलिंस मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं। ट्रिपल एच ने कहा था कि इस बेल्ट को जीतने वाला रेसलर एक फाइटिंग चैंपियन होगा।
अब अगर रॉलिंस vs लैसनर फिउड शुरू हुई तो लैसनर की जीत की स्थिति में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल भी एक पार्ट-टाइम रेसलर के हाथों में चला जाएगा। दूसरी ओर रोमन रेंस पहले ही एक पार्ट-टाइम चैंपियन बने हुए हैं। वहीं 2019 की बात करें तो ब्रॉक लैसनर vs सैथ रॉलिंस फिउड का अंत परफेक्ट अंदाज में हुआ था और फिलहाल उन्हें आमने-सामने लाने का कोई अर्थ नहीं निकलता।
#)बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले vs Brock Lesnar को एक समय पर ड्रीम मुकाबले के रूप में देखा जाता था। वहीं अब स्थिति ये है कि वो कई बार रिंग में लड़ कर एक-दूसरे का बुरा हाल करते हुए जीत चुके हैं। आपको याद दिला दें कि इसी साल Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट में लैश्ले को लैसनर पर जीत मिली थी।
उन्हें थोड़े समय बाद ही दोबारा आमने-सामने लाया जाना सही नहीं होगा। वैसे भी लैश्ले इस समय एक नए कैरेक्टर को बिल्ड करने में व्यस्त हैं, जहां ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे उन्होंने द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के साथ फैक्शन बना लिया है। इसलिए फिलहाल उन्हें ब्रॉक लैसनर के खिलाफ स्टोरीलाइन में रखने के बजाय किसी टीम के साथ फिउड दी जानी चाहिए, जिससे स्ट्रीट प्रॉफिट्स को भी फायदा पहुंच सके।
#)गुंथर
गुंथर ने पिछले एक साल में खुद को WWE के टॉप हील सुपरस्टार्स में से एक के रूप में स्थापित किया है। उनकी कद-काठी लगभग ब्रॉक लैसनर के समान है और उनका रेसलिंग स्टाइल भी द बीस्ट की भांति बेहद अनोखा है। इसलिए फैंस इन 2 बेहतरीन रेसलर्स के मैच को ड्रीम मुकाबले की संज्ञा दे रहे हैं।
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार WWE, WrestleMania 40 के लिए लैसनर vs गुंथर मैच को बुक कर सकती है। सोचिए, WrestleMania में ब्रॉक लैसनर जैसे महान रेसलर के खिलाफ एक जीत द रिंग जनरल को कितना फायदा पहुंचा रही होगी। वैसे भी उनका ध्यान इस समय अपने आईसी टाइटल रन पर है, जिसे उन्होंने SummerSlam 2023 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड किया है।
इसके अलावा वो सबसे लंबे समय तक आईसी टाइटल को अपने पास रखने वाले रेसलर बनने से कुछ ही हफ्ते दूर रह गए हैं और जल्द ही हॉन्की टॉन्क मैन के 454 दिनों तक चैंपियन बने रहने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़कर इतिहास रच सकते हैं।