Stars Can Create History At WrestleMania: WWE WrestleMania 41 का आयोजन 18-19 अप्रैल (भारत में 19-20 अप्रैल) को होने वाला है। अभी तक इस साल WrestleMania के लिए 6 टाइटल मैचों समेत कुल 8 मुकाबलों का ऐलान कर दिया गया है। इस इवेंट में कई चैंपियन की बादशाहत खत्म होने की संभावना लग रही है। वहीं, कुछ ऐसे भी स्टार हैं जो ग्रैंडेस्ट स्टेज पर टाइटल जीतने के साथ ही इतिहास रच देंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो WWE WrestleMania 41 में चैंपियन बनते हैं तो इतिहास रच देंगे।
3- WWE सुपरस्टार जेकब फाटू को WrestleMania 41 में मिलेगा बड़ा मौका
जेकब फाटू को WrestleMania 41 में एलए नाइट के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है। जेकब ने इस हफ्ते SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर टाइटल मुकाबले में जगह बनाई है। देखा जाए तो यह फाटू का पहला WrestleMania मैच होने वाला है। यही नहीं, समोअन वेयरवुल्फ अभी तक अपने WWE करियर में एक भी सिंगल्स टाइटल नहीं जीत पाए हैं। यही कारण है कि अगर जेकब फाटू अपने पहले WrestleMania मैच में एलए नाइट को हराते हुए नए यूएस चैंपियन बनते हैं तो वो इतिहास रच देंगे।
2- WWE सुपरस्टार जे उसो WrestleMania 41 में गुंथर की बादशाहत का अंत कर पाएंगे?
जे उसो Saturday Night's Main Event में गुंथर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में हराने में नाकाम रहे थे। इसके बाद मेन इवेंट जे ने 2025 Royal Rumble मैच जीतते हुए WrestleMania 41 में रिंग जनरल के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मुकाबले में एंट्री की। जे WWE में बहुत बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं लेकिन उन्हें अभी भी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में कोई वर्ल्ड टाइटल जीतना बाकी है। यही कारण है कि अगर जे उसो ग्रैंडेस्ट शो में गुंथर की बादशाहत का अंत करते हैं तो वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के साथ ही इतिहास रच देंगे। यही नहीं, मेन इवेंट जे इस जीत के साथ ही रिंग जनरल द्वारा उनके भाई जिमी उसो को लहूलुहान करने का बदला ले लेंगे।
1- क्या जॉन सीना WWE WrestleMania 41 में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बन पाएंगे?
जॉन सीना ने 2025 Elimination Chamber मैच जीतते हुए WrestleMania 41 में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी। जॉन ने Elimination Chamber विजेता बनने के थोड़ी देर बाद ही कोडी पर अटैक करके हील टर्न ले लिया था और ये दोनों मौजूदा समय में एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन बन चुके हैं। देखा जाए तो सीना अपने करियर में 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं। यही कारण है कि अगर सीनेशन लीडर WrestleMania 41 में कोडी रोड्स से अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल जीतते हैं तो वो 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के साथ ही इतिहास रच देंगे। हालांकि, दिग्गज के लिए इस मुकाबले में कोडी जैसे तगड़े रेसलर को हरा पाना आसान नहीं होगा।