3 WWE सुपरस्टार्स जो एलए नाइट की बादशाहत को खत्म करते हुए नए यूएस चैंपियन बन सकते हैं 

WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन एलए नाइट के लिए नए विरोधी कौन होंगे (Photos: WWE.com)
WWE में कौन करेगा एलए नाइट की बादशाहत खत्म? (Photos: WWE.com)

Superstars can end LA Knight Title Reign: एलए नाइट (LA Knight) ने WWE में यूएस चैंपियनशिप को समरस्लैम (SummerSlam 2024) में लोगन पॉल को हराकर जीता था। इसके बाद वो कई बार अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने सैंटोस इस्कोबार, लुडविग काइजर, और हालिया SmackDown एपिसोड में एंड्राडे को हराया। ऐसे में यह सवाल बनता है कि कौन होगा उनका अगला विरोधी जो उनसे टाइटल जीत सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन सुपरस्टार्स बताने वाले हैं जो एलए नाइट को हराकर नए WWE यूएस चैंपियन बन सकते हैं।

#3 WWE सुपरस्टार Solo Sikoa मेन रोस्टर में जीतेंगे अपनी पहली चैंपियनशिप?

सोलो सिकोआ पूर्व NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन हैं। उन्होंने मेन रोस्टर में दो बार अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीतने का प्रयास किया लेकिन वह इसमें सफल नहीं हुए। अब SummerSlam 2024 में ब्लडलाइन रूल्स मैच हारने और SmackDown के USA नेटवर्क पर सीजन प्रीमियर एपिसोड में हुए मैच की हार के बाद खुद को ट्राइबल चीफ बताने वाले सोलो चाहें तो अपना ध्यान दूसरी चैंपियनशिप पर कर सकते हैं। वह एलए नाइट को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। वैसे इस समय तो सोलो और उनके ग्रुप मेंबर जेकब फाटू के पास Bad Blood 2024 मे रोमन रेंस और कोडी रोड्स के रूप में एक बड़ी चुनौती मौजूद है। सोलो इसके बाद एलए नाइट की बादशाहत खत्म करते हुए मेन रोस्टर में टाइटल का सूखा खत्म कर सकते हैं।

#2 WWE टीवी पर वापसी करते हुए AJ Styles यूएस चैंपियनशिप जीत सकते हैं

Clash at the Castle 2024 में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए आई क्विट मैच हारने के बाद से ही एजे स्टाइल्स को WWE टीवी पर नहीं देखा गया है। वह और एलए नाइट आपस में पहले भी स्टोरी का हिस्सा रहे हैं। इसके चलते उनके बीच में WrestleMania XL में मैच हुआ था जिसको मेगास्टार ने जीता था। SmackDown में हुए रीमैच में स्टाइल्स को जीत मिली थी। अब चूंकि दोनों को विरोधी पर एक बार जीत मिली हुई है तो यह तीसरा मैच अगर यूएस चैंपियनशिप के लिए हो तो उससे मजा बढ़ जाएगा। फैंस पूर्व चैंपियन स्टाइल्स को जीतते हुए देखना चाहेंगे।

#1 WWE के प्राइजफाइटर Kevin Owens हील बनकर चैंपियन जीत सकते हैं

केविन ओवेंस काफी बड़ा नाम हैं और WWE में NXT चैंपियनशिप के साथ ही कई अन्य चैंपियनशिप जीत चुके हैं। Bash in Berlin 2024 में यह और कोडी रोड्स एक स्टोरीलाइन और मैच का हिस्सा थे जहां रोड्स को जीत मिली थी और उन्होंने अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को डिफेंड और रिटेन किया था। उस समय से लेकर अबतक केविन हील बनने के इशारे दे चुके हैं। रोड्स चूंकि रोमन रेंस के साथ मिलकर Bad Blood 2024 में काम करने वाले हैं तो ऐसे में केविन चाहें तो एक अन्य चैंपियनशिप पर ध्यान लगा सकते हैं। वह एक हील बनकर एलए नाइट को चैलेंज करते हुए चैंपियनशिप जीत सकते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now