Cody Rhodes: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने रेसलमेनिया (WrestleMania XL) में अपनी स्टोरी को पूरा कर लिया है। वह नए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन गए हैं। यहां बड़ी बात यह है कि अब उनके लिए नई चुनौतियां शुरू हो गई हैं।
एक चैंपियन के तौर पर उन्हें कई लोगों के द्वारा चैलेंज किया जा सकता है। ऐसे कई रेसलर्स हैं, जो उनकी इतनी बड़ी जीत को जल्द ही हार में बदलना चाहेंगे। वैसे ऐसे भी कई हैं, जो पहले की चीजों को सामने लाकर उनके मोमेंटम को खराब करना चाहेंगे। इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं, जो कोडी रोड्स को WrestleMania XL के बाद अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं।
3- पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
रोमन रेंस भले ही कंपनी के सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट WrestleMania XL में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को हार गए लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अब उनके पास अपने विरोधी को चैलेंज करने का अधिकार नहीं है।
वह रीमैच के जरिए भी रोड्स के साथ दोबारा मुकाबला कर सकते हैं। रोमन और कोडी के मैच में कई दखल देखने को मिली थी। यह चीज़ रोमन सामने रख सकते हैं। ट्राइबल चीफ खुद को साबित करने के लिए फिर से कोडी को चैलेंज कर सकते हैं।
2- पूर्व WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर
गुंथर के लिए WrestleMania XL प्लान के मुताबिक खत्म नहीं हुआ था। वह इस प्रीमियम लाइव इवेंट में अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को हार बैठे थे। अगर देखा जाए तो वह दोबारा से उसी टाइटल को जीतने का प्रयास कर सकते हैं, या फिर वह आगे बढ़ सकते हैं और कुछ बड़ा पाने का प्रयास कर सकते हैं। ऐसे में कई लोग यह मान सकते हैं कि उन्हें नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट को चैलेंज करना चाहिए क्योंकि दोनों Raw का हिस्सा हैं।
यह बात ठीक लग सकती है लेकिन गुंथर भी जानते हैं कि कंपनी में सबसे बड़ी चैंपियनशिप कोडी रोड्स के पास है। वह ऐसी चैंपियनशिप को जीतना पसंद करेंगे, जिसमें फैंस की ज्यादा रुचि हो। अगर आप बात करें कि यह कैसे हो सकता है, तो फैंस जानते हैं कि WWE ड्राफ्ट को लेकर सुगबुगाहट तेज हो रखी है और ऐसी खबरें आई हैं कि यह अगले महीने हो सकता है। इसके बाद वो कोडी रोड्स को चैलेंज कर सकते हैं।
1- WWE दिग्गज द रॉक
द रॉक और कोडी रोड्स तो WrestleMania XL की नाईट 1 और 2 की पूरी स्टोरी का मुख्य केंद्र थे। इसकी शुरुआत उस समय हुई थी, जब WrestleMania XL किकऑफ प्रेस इवेंट में रॉक ने रोड्स पर थप्पड़ जड़ दिया था। वह नाईट 2 में हुए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के दौरान भी रिंग में नजर आए थे।
कोडी रोड्स भले ही अपनी चैंपियनशिप जीतने वाली स्टोरी को खत्म कर चुके हैं लेकिन रॉक की जो स्टोरी रोड्स के साथ चल रही है, वह तो अभी खत्म नहीं हुई है। रॉक किसी भी रूप में यह स्वीकार नहीं कर सकेंगे कि उनके भाई रोमन, रोड्स के हाथों हार गए और इसलिए वह बदला लेने का प्रयास कर सकते हैं। इस प्रयास में उनकी स्टोरी रोड्स के साथ हो सकती है, जो फैंस को बेहद पसंद आएगी और जिसका अंत दोनों के बीच में मुकाबले के साथ हो सकता है।