Rey Mysterio: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) नए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बन गए। अचानक उन्हें ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के खिलाफ टाइटल मैच मिला। इस मैच में Hall of Famer ने जबरदस्त काम किया और जीत हासिल करते हुए यूएस टाइटल पर कब्जा जमाया। अब रे मिस्टीरियो कई सारे सुपरस्टार्स का निशाना बन गए होंगे। कुछ ऐसे रेसलर्स हैं, जो उन्हें टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो रे मिस्टीरियो को यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। 3- WWE सुपरस्टार Austin Theory रीमैच की मांग Rey Mysterio से कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postऑस्टिन थ्योरी का मैच सैंटोस इस्कोबार से होने वाला था। उन्होंने सैंटोस पर हमला करके उन्हें चोटिल कर दिया। थ्योरी को लगा था कि उन्हें टाइटल डिफेंड नहीं करना पड़ेगा। हालांकि, WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स ने रे मिस्टीरियो को थ्योरी के खिलाफ टाइटल मैच दे दिया। साफ तौर पर थ्योरी, रे के लिए तैयार नहीं थे। आने वाले एपिसोड्स में ऑस्टिन थ्योरी इसी चीज़ को सामने रख सकते हैं। वो बता सकते हैं कि उन्हें रे के खिलाफ तैयारी करने का चांस नहीं मिला। इसी के चलते उन्हें Hall of Famer के खिलाफ यूएस टाइटल के लिए रीमैच दिया जा सकता है। थ्योरी और रे के बीच कुछ हफ्तों बाद दोबारा टाइटल मैच जरूर हो सकता है। इसकी संभावना बहुत ज्यादा है। 2- ग्रेसन वॉलर View this post on Instagram Instagram Postग्रेसन वॉलर अपने जबरदस्त कैरेक्टर और हील वर्क के लिए जाने जाते हैं। उनका ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो मेन रोस्टर पर आने के बाद काफी चर्चा का विषय बना है। उनके शो पर कई बड़े रेसलर्स नज़र आ चुके हैं और अगले हफ्ते वो अपने शो पर नए यूएस चैंपियन रे मिस्टीरियो का स्वागत करने वाले हैं। इस चीज़ का ऐलान WWE ने कर दिया है। ग्रेसन वॉलर अपने शो में रे मिस्टीरियो की बेइज्जती कर सकते हैं और इसके तुरंत बाद वो दिग्गज को गुस्सा दिलाकर टाइटल मैच मांग सकते हैं। रे एक टॉप बेबीफेस स्टार हैं और वो खुद को फाइटिंग चैंपियन साबित करने के लिए वॉलर की चुनौती को स्वीकार भी कर सकते हैं। 1- सैंटोस इस्कोबार View this post on Instagram Instagram Postसैंटोस इस्कोबार और रे मिस्टीरियो दोनों एक-दूसरे का काफी सम्मान करते हैं। वो इस समय साथ में काम कर रहे हैं और LWO फैक्शन का हिस्सा हैं। फैंस उन्हें साथ में देखना पसंद भी कर रहे हैं। हालांकि, वो पहले एक बार रिंग में आमने-सामने आ चुके हैं। वो दोबारा इसी तरह रिंग में आमने-सामने नज़र आ सकते हैं। सैंटोस अभी भी यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के नंबर 1 कंटेंडर हैं। ऐसे में सैंटोस आने वाले हफ्तों में रे से रीमैच की मांग कर सकते हैं। एक ही फैक्शन के दो सदस्यों को टाइटल मैच में आमने-सामने देखना सही मायने में खास चीज़ रहेगी। सैंटोस और रे के बीच हुआ आखिरी मैच उतना ज्यादा खास नहीं रहा था और अंत में मिस्टीरियो चोट के कारण लड़ नहीं पाए थे। हालांकि, अब उनके बीच एक क्लीन मैच देखने को मिल सकता है। रे को दिग्गजों में गिना जाता है और अगर उनके साथी भी मैच की मांग करते हैं, तो वो किसी भी तरह से इंकार नहीं करेंगे।