3 WWE Superstars जो Gunther को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं

Ujjaval
WWE में गुंथर को नए चैलेंजर की जरूरत है
WWE में गुंथर को नए चैलेंजर की जरूरत है

Gunther: WWE में गुंथर (Gunther) के पास इस समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप है। फैंस को उनका टाइटल रन काफी ज्यादा पसंद आया है और वो इतिहास में सबसे लंबे समय तक आईसी चैंपियन रहने वाले स्टार हैं। गुंथर ने हाल ही में टॉमैसो चैम्पा (Tommaso Ciampa) को हराया था।

Ad

ऐसा लग रहा है कि चैम्पा के खिलाफ गुंथर की स्टोरीलाइन खत्म हो गई है। गुंथर को अब नए चैलेंजर की जरूरत होगी। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो गुंथर को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए आगे चैलेंज कर सकते हैं।

3- WWE सुपरस्टार Chad Gable और Gunther दोबारा आमने-सामने आ सकते हैं

Ad

गुंथर और चैड गेबल की स्टोरीलाइन फैंस को काफी पसंद आई थी। दोनों ही स्टार्स के बीच कुछ मैच देखने को मिले थे। गुंथर ने गेबल को चैंपियन नहीं बनने दिया था। गेबल ने बाद में बताया था कि अभी उनकी गुंथर के साथ कहानी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने बताया था कि वो आगे जाकर गुंथर को हराते हुए चैंपियन बनेंगे

Raw के आखिरी एपिसोड में चैड गेबल और ओटिस को इम्पीरियम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इससे गेबल काफी ज्यादा गुस्से में आ गए थे और उन्होंने इम्पीरियम के खिलाफ दोबारा दुश्मनी शुरू करने के संकेत दिए थे। ऐसे में अब गुंथर और चैड गेबल के बीच चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है।

2- कोडी रोड्स

Ad

कोडी रोड्स और गुंथर के बीच फैंस जरूर ही मैच देखना चाहेंगे। दोनों ही रेसलर्स Raw में रहते हुए प्रभावित करने में सफल हुए हैं। गुंथर का अभी तक का रन बेहतरीन साबित हुआ है और कोडी रोड्स के पास अच्छा मोमेंटम है। रोड्स की Fastlane 2023 की समाप्ति के साथ जजमेंट डे के साथ कहानी संभावित तौर पर खत्म हो जाएगी।

कोडी रोड्स इसके बाद गुंथर के खिलाफ दुश्मनी की शुरुआत कर सकते हैं। दोनों के बीच Crown Jewel 2023 जैसे बड़े इवेंट में मैच देखना खास रहेगा। गुंथर को रोड्स द्वारा जरूर कड़ी टक्कर मिलेगी और वो अपने टाइटल रन को बेहतर बनाने में सफल साबित होंगे। इसी वजह से कोडी रोड्स को गुंथर के खिलाफ लड़ना चाहिए। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ मैच को लेकर कई इंटरव्यू में बात भी की है।

1- जॉनी गार्गानो

Ad

जॉनी गार्गानो ने WWE Raw के हालिया एपिसोड में धमाकेदार वापसी की थी। गुंथर ने टॉमैसो चैम्पा को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रिटेन की थी। मैच के बाद लुडविग काइजर और जियोवानी विंची ने मिलकर चैम्पा पर हमला किया। जॉनी गार्गानो ने वापसी करके टॉमैसो को बचाया। इसी के साथ DIY टीम का रीयूनियन हुआ।

जॉनी गार्गानो अब इम्पीरियम फैक्शन के गुंथर को निशाना बना सकते हैं। वो चैम्पा पर हुए हमले का बदला लेने और अपनी दोस्ती साबित करने के लिए गुंथर को मैच में आमने-सामने आने की धमकी दे सकते हैं। इसके बाद किसी WWE Raw के एपिसोड में गुंथर का सामना पूर्व NXT चैंपियन से हो सकता है। चैम्पा और गुंथर का मुकाबला बेहतरीन रहा था। उसी तरह रिंग जनरल का गार्गानो के खिलाफ मैच भी तगड़ा साबित हो सकता है। अगर यह मैच होता है, तो जरूर ही फैंस इसे काफी पसंद करेंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications