फिन बैलर ने मैच लड़ना जारी रखा
WWE समरस्लैम 2016 में फिन बैलर और सैथ रॉलिंस के बीच पहला यूनिवर्सल चैंपियन बनने के लिए कांटेदार मुकाबला लड़ा जा रहा था। मैच के दौरान रॉलिंस ने बैलर को उठाकर बैरिकेड पर दे मारा था, जिससे बैलर को कंधे में गंभीर चोट आ गई थी।
स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता था कि बैरिकेड पर लैंड होने के बाद बैलर ने दर्द से कराहते हुए अपना कंधा पकड़ लिया था। लेकिन उन्होंने मैच को जारी रखा और अंत में WWE इतिहास के सबसे पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स कंपनी के नियमों से खुश नहीं थे
लेकिन बाद में पता चला कि बैलर की चोट उम्मीद से कहीं अधिक गंभीर है और समरस्लैम से अगले रॉ एपिसोड में उन्हें इस चोट के कारण यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट छोड़नी पड़ी। उनकी वापसी अगले साल WWE रेसलमेनिया के बाद हुई जहां उन्होंने अपने पुराने दुश्मन सैथ रॉलिंस के साथ टीम बनाई थी।
ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जिनके चैंपियन होने के बारे में फैंस भूल चुके हैं