प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में WWE सबसे बड़ा नाम है। कोई भी रेसलिंग कंपनी WWE को टक्कर देती हुई नज़र नहीं आ रही है। एक प्रोफेशनल रेसलर का सपना WWE जैसी कंपनी का हिस्सा बनकर उसमें अपना नाम कमाना होता है।ये भी पढ़ें: 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में रोमन रेंस के दोस्त हैंलेकिन क्या आप जानते हैं कि WWE में काम करने वाले सुपरस्टार्स को कंपनी में रहने के लिए कड़े नियमों का पालन करता है। WWE में सुपरस्टार्स को कंपनी के हर वो नियम मानने होते हैं जो विंस मैकमैहन ने उनके लिए बनाए हैं।कई बार सुपरस्टार्स उन नियमों का उल्ल्घंन करते हुए पाए जाते हैं जिसके बाद कंपनी उन्हें या तो कुछ दिनों के सस्पेंड कर देती है या फिर उनपर जुर्माना लगा देती है। हालांकि कई बार ऐसा होता कि जब कंपनी अपने अजीबोगरीब रूल्स के चलते सुपरस्टार्स और फैंस के गुस्से का सामना करती है।WWE में कई रूल्स ऐसे बने हैं जिनको लेकर सुपरस्टार्स और फैंस कई बार नाराज़गी जता चुके हैं लेकिन इससे विंस मैकमैहन को कोई फर्क नहीं पड़ता है। वह कंपनी के नियमों को लेकर कोई डील देने का विचार नहीं करते हैं।इस आर्टिकल में हम उन 5 मौके की बारे में बात करेंगे जब सुपरस्टार्स कंपनी के नियमों से खुश नहीं थे।5. थर्ड पार्टी पर ब्रांडिंग को लेकर WWE के नए नियम से खुश नहीं हैं सुपरस्टार्सपेजकई रिपोर्ट्स के मुताबिक WWE ने हाल ही में अपने सुपरस्टार्स को यह निर्देश दिया है कि 30 दिनों के अंदर ट्विच और कैमियो जैसे तीसरे प्लेटफॉर्म पर अपनी एक्टिविटी रोक दें। WWE को ऐसा लगता है कि सोशल मीडिया पर सुपरस्टार्स के एक्टिव रहने से कंपनी के ब्रांड के नुकसान पहुंच रहा है। View this post on Instagram Thanks to my girl @natalieevamarie for sending me some of her @nemfashion work out line 😍 it’s so comfortable and looks goooood 🔥👏🏻 scoop some up for yourselves! 📸: @l2aquel A post shared by Saraya Bevis (@realpaigewwe) on Aug 10, 2020 at 2:04pm PDTरेसलिंग के जानकार डेव मेल्टज़र की रिपोर्ट के मुताबिक WWE सुपरस्टार्स कंपनी से यह बात कहते हुए काफी परेशान थे कि यह उनके रियल लाइफ नाम है। कंपनी के इस नियम के बाद पेज ने ट्वीच पर अपना रिंग नेम हटाकर अपना रियल नेम रख लिया है। पूर्व WWE सुपरस्टार्स सीएम पंक और गेम किम ने कंपनी के इस नियम पर नाराजगी जताई है।We live!! 2 more streams to be in the top 3 gifters to get the biggest giveaway I’ve ever done! Let’s gooooo! https://t.co/tPN7RUdBNF pic.twitter.com/1iICguxgKO— PAIGE (@RealPaigeWWE) September 3, 2020ये भी पढ़ें: 5 फीमेल स्टार्स जो कई WWE सुपरस्टार्स को डेट कर चुकी हैं