हाल ही में सैमी जेन ने WWE में वापसी कर जैफ हार्डी की मुश्किलें बढ़ा दी थीं। क्योंकि हार्डी मौजूदा WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं, वहीं सैमी भी उसी तरह की बेल्ट लेकर वापस आए थे। उनका कहना था कि उन्होंने ये टाइटल कभी हारा ही नहीं था, इसलिए वो ही असली चैंपियन हैं।चौंकाने वाली बात ये है कि अधिकतर फैंस भूल चुके हैं कि इस साल के शुरुआती महीनों में सैमी वाकई में चैंपियन हुआ करते थे। लेकिन आपको बता दें कि जेन अकेले सुपरस्टार नहीं हैं जिनके चैंपियन होने की बात को फैंस भुला चुके हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने विलन बनने के लिए विंस मैकमैहन से गुजारिश कीरिकोशे- WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिपसाल 2019 में रे मिस्टीरियो को कंधे की चोट के कारण यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल छोड़ना पड़ा था। समोआ जो नए चैंपियन बने और उम्मीद की जाने लगी थी कि समोआ जो लंबे समय तक चैंपियन बने रहने वाले हैं। लेकिन अभी उन्हें चैंपियन बने एक महीना भी नहीं हुआ था, तभी रिकोशे के हाथों उन्हें टाइटल गंवाना पड़ा।लेकिन रिकोशे को भी कुछ हफ्तों बाद ही एजे स्टाइल्स के हाथों चैंपियनशिप गंवानी पड़ी। उस हार से रिकोशे कभी उबर ही नहीं पाए हैं और ऐसे बहुत कम लोग हैं जिन्हें उनका चैंपियनशिप सफर याद हो।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो असल जिंदगी में ब्रे वायट के अच्छे दोस्त हैंजिंदर महल- WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिपTalk about a SHAKE UP!!!Congratulations to your NEW #USChampion, @JEFFHARDYBRAND!!!!!! #AndNew #RAW #SuperstarShakeup pic.twitter.com/TNALFWkyDd— WWE (@WWE) April 17, 2018बैकलैश 2017 में जिंदर महल, रैंडी ऑर्टन को हराकर पहली बार अपने करियर में WWE चैंपियन बने थे। वो करीब 6 महीनों तक चैंपियन रहे और नवंबर 2017 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल हार बैठे।वर्ल्ड चैंपियनशिप स्टोरीलाइन से दूर जाने के बाद वो WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल हुए और रेसलमेनिया 34 में नए चैंपियन बने। लेकिन कुछ दिन बाद ही उन्हें जैफ हार्डी के खिलाफ चैंपियनशिप बेल्ट गंवानी पड़ी।तभी से जिंदर लगातार चोटों से घिरे रहे हैं। हालांकि इस साल अप्रैल में उनकी वापसी जरूर हुई लेकिन एक बार फिर चोट लगने के कारण अब वो बाहर हो गए हैं।ये भी पढ़ें: 4 बड़े सुपरस्टार्स जिनके WWE छोड़ने से काफी ज्यादा नुकसान हुआ