SummerSlam 2023: WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट समरस्लैम (SummerSlam) 2023 के आयोजन की तारीख धीरे-धीरे नजदीक आती जा रही है। WWE में इस वक्त समरस्लैम (SummerSlam) 2023 के लिए मैचों का ऐलान होना भी जारी है और अभी तक कुल 6 मैचों की घोषणा हो चुकी है। इस इवेंट में कई चैंपियनशिप भी दांव पर होने वाली है।
यही कारण है कि संभव है कि SummerSlam में कुछ टाइटल चेंज देखने को मिल सकते हैं। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो अगर इस इवेंट में चैंपियन बनते हैं तो इतिहास रच देंगे। इस आर्टिकल में हम 3 ऐसे WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके पास SummerSlam 2023 में इतिहास रचने का मौका होगा।
3- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर के पास SummerSlam 2023 में इतिहास रचने का मौका होगा
ड्रू मैकइंटायर को इस साल SummerSlam 2023 में गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है। बता दें, गुंथर ने WrestleMania 39 में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में ड्रू मैकइंटायर को पिन करके आईसी टाइटल रिटेन किया था। यही कारण है कि ड्रू मैकइंटायर SummerSlam में गुंथर से अपनी इस हार का बदला लेना चाहेंगे।
अगर ड्रू मैकइंटायर SummerSlam में गुंथर को हराते हैं तो वो ना केवल आईसी चैंपियन बनेंगे बल्कि इस जीत के साथ ही इतिहास रच देंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि गुंथर को अभी तक WWE मेन रोस्टर में सिंगल्स मैचों में कोई हरा नहीं पाया है। यही कारण है ड्रू मैकइंटायर पूरी कोशिश करेंगे कि वो SummerSlam में गुंथर को मेन रोस्टर में हराने वाले पहले शख्स बने।
2- WWE Money in the Bank ब्रीफकेस होल्डर डेमियन प्रीस्ट
डेमियन प्रीस्ट ने मौजूदा समय में MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की कोशिश करना बंद कर दिया है। ऐसा लग रहा है कि डेमियन प्रीस्ट का SummerSlam 2023 में अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने का प्लान है। बता दें, इस इवेंट में डेमियन प्रीस्ट के साथी फिन बैलर को सैथ रॉलिंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है।
इस बात की काफी संभावना है कि डेमियन प्रीस्ट इस मैच के अंतिम पलों में या मुकाबले के बाद अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनते हुए चौंका सकते हैं। बता दें, डेमियन प्रीस्ट अपने WWE करियर के दौरान अभी तक वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाए हैं। यही कारण है कि डेमियन प्रीस्ट SummerSlam में MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने की स्थिति में इतिहास रच देंगे।
1- WWE सुपरस्टार रोमन रेंस के भाई जे उसो के पास SummerSlam 2023 में बहुत बड़ा मौका होगा
जे उसो SummerSlam 2023 में रोमन रेंस के खिलाफ ट्राइबल कोर्ट मैच का हिस्सा हैं। अगर जे उसो यह मैच जीतते हैं तो उनका WWE करियर पूरी तरह बदल जाएगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस मैच में रोमन रेंस को हराने के साथ ही जे उसो ना केवल अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे बल्कि वो नए ट्राइबल चीफ भी बन जाएंगे।
याद दिला दें, जे उसो ने Money in the Bank 2023 में रोमन रेंस को पिन किया था। यही कारण है कि उनके लिए SummerSlam में ट्राइबल चीफ को हराना नामुमिकन नहीं होगा। इस वजह से इस धमाकेदार मुकाबले को लेकर रोमांच कई गुना बढ़ चुका है।