3 WWE Superstars जिनके खिलाफ Edge का आखिरी मैच ज्यादा यादगार बन सकता था

wwe superstars edge last match opponents
इन सुपरस्टार्स के साथ ऐज का आखिरी मैच ज्यादा यादगार बनता?

Edge: WWE सुपरस्टार्स के जीवन में एक ऐसा समय आता है जब उन्हें अपने करियर को अलविदा कहना पड़ता है। रेसलर्स की बढ़ती उम्र के कारण उनका शरीर साथ देना बंद कर देता है, इसलिए उनके लिए रिंग में अच्छा परफॉर्मेंस देना संभव नहीं हो पाता। उसी तरह हाल ही में ऐज (Edge) ने भी अपने कॉन्ट्रैक्ट का आखिरी मैच लड़ा था।

उनका आखिरी मैच शेमस के साथ हुआ, जो काफी शानदार भी रहा। मगर कंपनी में ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जिनके साथ रेटेड-आर सुपरस्टार का आखिरी मैच फैंस के लिए ज्यादा यादगार बन सकता था। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में, जिनके साथ Edge का आखिरी मैच अधिक यादगार साबित हो सकता था।

#)Edge और John Cena WWE में पुराने दुश्मन रहे हैं

youtube-cover

जॉन सीना काफी समय पहले WWE में Edge के सबसे कट्टर दुश्मनों में से एक हुआ करते थे। साल 2006 में ऐज के सफल Money in the Bank ब्रीफकेस कैश-इन के बाद उनकी जॉन के साथ फिउड शुरू हुई, जो आगे चलकर आइकॉनिक साबित हुई। वो कई मौकों पर रिंग में एक-दूसरे का बुरा हाल करते हुए जीत दर्ज कर चुके हैं।

एक तरफ ऐज को इतिहास के सबसे महान हील रेसलर्स में से एक माना जाता है। वहीं उनका सामना कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार रहे जॉन सीना से होना जरूर एक यादगार लम्हा बनता। हालांकि जॉन अब हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में व्यस्त रहते हैं, लेकिन समय-समय पर वापसी करते रहे हैं।

चूंकि ये दोनों सुपरस्टार्स पुराने दुश्मन रहे हैं, इसलिए उनके मैच को आसानी से बुक किया जा सकता था। वहीं शेमस की तुलना में द चैम्प की स्टार वैल्यू अधिक है, इसलिए उनके खिलाफ आखिरी मैच लड़ना ऐज की लिगेसी को मजबूती दे रहा होता।

#)बॉबी लैश्ले

WWE में ऐसे कई सुपरस्टार्स काम करते आए हैं, जो स्पीयर को अपने फिनिशिंग मूव के तौर पर इस्तेमाल करते आए हैं। गोल्डबर्ग से लेकर ऐज और बॉबी लैश्ले जैसे दिग्गजों ने इस मूव की लिगेसी को आगे बढ़ाया है। ऐज और लैश्ले ने कई सालों तक कंपनी में साथ काम किया था, इसलिए ये बेहद चौंकाने वाली बात है कि कभी उनका वन-ऑन-वन मैच में आमना-सामना नहीं हो पाया।

एक तरफ लैश्ले की ताकत और दूसरी ओर Edge के हार्डकोर रेसलिंग स्टाइल की भिड़ंत इस मैच को अधिक यादगार बना सकती थी। वहीं स्पीयर vs स्पीयर मैच का एंगल भी फैंस के लिए इस मैच को अधिक रोमांचक बना सकता था। दुर्भाग्यवश WWE को ये मैच कभी देखने को नहीं मिल पाया।

#)ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर को किसी कारण से ही इस जनरेशन का अल्फा मेल कहा जाता है। उनकी स्टार पावर उस मुकाम पर जा पहुंची है कि उनके खिलाफ एक यादगार मैच किसी भी रेसलर को रातों-रात बहुत बड़ा सुपरस्टार बना सकता है। वहीं उनके खिलाफ आखिरी मैच लड़ने से भी किसी सुपरस्टार की लिगेसी को बहुत फायदा मिल सकता है।

WWE Rebellion 2002 में Edge का 2-ऑन-1 हैंडीकैप मैच में लैसनर से आमना-सामना हुआ था, लेकिन वो कभी सिंगल्स मैच में नहीं भिड़ पाए। उन दोनों की गिनती सबसे महान परफॉर्मर्स में की जाती है, इसलिए रेटेड-आर सुपरस्टार को अंतिम मुकाबले में द बीस्ट के साथ बुक करना अच्छा फैसला साबित हो सकता था क्योंकि 2 महान रेसलर्स की भिड़ंत बिना कोई संदेह आइकॉनिक बन सकती थी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now