Elimination Chamber 2024: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2024) इवेंट काफी ज्यादा सफल साबित हुआ। इस शो में मेंस और विमेंस स्टार्स के अलग-अलग Elimination Chamber मैच देखने को मिले। दोनों ही मुकाबले काफी ज्यादा बेहतरीन रहे और इसका बड़ा कारण सभी स्टार्स का प्रदर्शन रहा। विमेंस चैंबर मुकाबले में बैकी लिंच को जीत मिली और ड्रू मैकइंटायर मेंस Elimination Chamber मैच जीतने में सफल रहे। मैच में इन दोनों के अलावा कुछ अन्य स्टार्स ने भी अपने काम द्वारा फैंस का ध्यान खींचा। इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने 2024 के Elimination Chamber मैचों में हार के बावजूद अपने प्रदर्शन द्वारा फैंस का दिल जीता। 3- WWE विमेंस Elimination Chamber मैच में Liv Morgan ने प्रभावित किया View this post on Instagram Instagram Postलिव मॉर्गन के लिए विमेंस Elimination Chamber काफी जबरदस्त रहा और वो जीत के करीब आ गई थीं। मॉर्गन ने मुकाबले में दूसरे स्थान पर एंट्री की और उन्होंने 30 मिनट से ज्यादा समय तक सर्वाइव किया। इसी बीच लिव मॉर्गन ने टिफनी स्ट्रैटन को एलिमिनेट करने में सफलता हासिल की। अंत में बियांका ब्लेयर, लिव मॉर्गन और बैकी लिंच बची थीं। इसी बीच मॉर्गन ने ब्लेयर को रोलअप द्वारा पिन करके चौंकाया। मॉर्गन का ध्यान लिंच पर नहीं था और इसी चीज़ का फायदा बैकी को मिला। दो एलिमिनेशन करने के बाद जिस तरह का मोमेंटम लिव के पास था, अगर बैकी उस मौके का फायदा नहीं उठाती, तो मॉर्गन जरूर जीत दर्ज कर सकती थीं। 2- पूर्व WWE NXT विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन View this post on Instagram Instagram Postटिफनी स्ट्रैटन का थोड़े समय पहले ही मेन रोस्टर पर डेब्यू देखने को मिला। उनका आते ही कुछ समय बाद विमेंस Elimination Chamber मैच का हिस्सा बन जाना बड़ी चीज़ रही। इस मैच में टिफनी ने शानदार प्रदर्शन किया। बैकी लिंच और नेओमी के मैच शुरू करने के बाद स्ट्रैटन ने पॉड में से एंट्री की। उन्होंने दोनों स्टार्स पर डॉमिनेट किया और इसी बीच नेओमी को एलिमिनेट भी किया। स्ट्रैटन ने मैच में कई सारे शानदार स्पॉट दिए। उनका पॉड के ऊपर से डाइव लगाना काफी चर्चा का विषय रहा। अन्य स्टार्स के मुकाबले स्ट्रैटन जल्दी एलिमिनेट हो गईं लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन उनका मैच में रहा, कई सारे फैंस उनसे प्रभावित दिखे। 1- WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन View this post on Instagram Instagram Postरैंडी ऑर्टन को चैंबर मैचों का काफी ज्यादा अनुभव है। उन्होंने इस चीज़ का उपयोग चैंबर मुकाबले में काफी अच्छे से किया। इस मैच में रैंडी ऑर्टन ने तीसरे स्थान पर एंट्री की और आकर जबरदस्त तरीके से डॉमिनेट किया। जब वो आए थे, तो कोई भी रेसलर एलिमिनेट नहीं हुआ था। रैंडी ऑर्टन ने मैच में अपना गुस्सा दिखा रहे केविन ओवेंस को एलिमिनेट कर दिया। बाद में द वाइपर ने लोगन पॉल पर भी अचानक RKO लगाया और उन्हें मुकाबले के बाहर कर दिया। ऑर्टन कमर में दर्द के कारण संघर्ष कर रहे थे और इसके बावजूद उन्होंने अंत तक सर्वाइव किया। उन्होंने ड्रू मैकइंटायर पर भी RKO लगा दिया था लेकिन लोगन द्वारा हुए हमले के कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा। ऑर्टन जीत के करीब थे और उनका इस तरह का प्रदर्शन देखकर हर कोई खुश हुआ। उन्होंने सही मायने में फैंस को प्रभावित किया।