हाल ही में WWE को टक्कर देने के लिए नई प्रोफेशनल कंपनी सामने आए है जिसका नाम AEW ऑल एलीट रैसलिंग है। कोडी रोड्स, द यंग बक्स और एडम पेज ने नई प्रो रैसलिंग कंपनी ऑल एलीट रैसलिंग की घोषणा की है। इस कंपनी के घोषणा के बाद फैंस में सबसे ज्यादा दिलचस्पी इस बात को लेकर है कि यहां कौन से सुपरस्टार्स नज़र आएंगे।
ये भी पढ़ें: WWE के नए 'दुश्मन' All Elite Wrestling को फ्लॉप करने के 5 शानदार विकल्प
कंपनी की घोषणा के बाद अफवाहें थी कि कई WWE सुपरस्टार्स इस कंपनी का हिस्सा बनेंगे और हुआ भी यहीं। WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक क्रिस जैरिको AEW में शामिल हो चुके हैं। आने वाले में यह साफ हो जाएगा कि कौन-कौन से WWE सुपरस्टार्स इस कंपनी का हिस्सा हो सकते हैं।
आज हम एक नज़र डालेंगे उन 3 WWE सुपरस्टार्स पर जिन्हें फैंस AEW में देखना चाहते हैं और 2 जिन्हें AWE में नहीं देखना चाहते हैं।
AEW में देखना चाहते हैं: हिडियो इटामी
हिडियो इटामी अभी भी WWE का हिस्सा हैं। NXT 5 का हिस्सा होने के कारण ऐसा लग रहा था जैसे उन्हें बिग पुश मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद वह चोट का शिकार हो गए।
वर्तमान में 205 लाइव का हिस्सा होने के बावजूद हिडियो इटामी शो के मेन इवेंट में कहीं भी आस पास नज़र नहीं आ रहे हैं। WWE में उन्हें अपनी क्षमता दिखाने का पूरा मौका नहीं मिला। ऐसे में फैंस चाहेंगे कि वह AEW में शामिल वहां अपनी प्रतिभा दिखाएं।
Get WWE News in Hindi Here
AEW में नहीं देखना चाहते हैं: एजे स्टाइल्स
WWE के सबसे शानदार परफॉर्मर में से एक एजे स्टाइल्स का WWE में कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है। और इस कॉन्ट्रैक्ट के खत्म होने के साथ उनके WWE में 3 साल पूरे हो जाएंगे। दो बार के WWE चैंपियन हाल के दिनों में सबसे शानदार मुकाबलों में शामिल हुए हैं।
WWE उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा कर रहा है। ये तो समय ही बताएगा कि एजे स्टाइल्स WWE में रूकते हैं या फिर दूसरी कंपनी का रूख करते हैं। फिलहाल फैंस उन्हें WWE से बाहर जाते हुए नहीं देखना चाहते हैं।
AEW में देखना चाहते हैं: अपोलो क्रूज
अपोलो क्रूज काफी कम ही मौकों पर WWE में नज़र आते हैं। उनकी शारीरिक बनावट को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह कंपनी में एक बड़े हील बन सकते हैं। बावजूद इसके उन्हें कंपनी में अब तक एक भी ऐसा मौका नहीं जिससे वह खुद को साबित कर सकें।
ना तो वह कभी किसी बड़े मुकाबले में शामिल हुए और ना किसी किसी बड़ी स्टोरीलाइन में। ऐसे में उनके लिए WWE से बाहर जाना बेहतर विकल्प है। अगर अपोलो क्रूज़ WWE छोड़कर AEW का रूख करते हैं तो फैंस उन्हें वहां देखना पसंद करेंगे।
AEW में नहीं देखना चाहते हैं: सीएम पंक
AEW की घोषणा के बाद इस बात की अफवाहें चलनी शुरू हो गईं कि क्या सीएम पंक AEW का हिस्सा बनेंगे? फिलहाल तो अभी इसपर कोई अपडेट नहीं आई है लेकिन फैंस उन्हें AEW में बिल्कुल भी नहीं देखना चाहते हैं।
जनवरी 2014 में WWE छोड़ने वाले सीएम पंक ने साफ कह दिया कि वह अब रैसलिंग नहीं करेंगे। इसके बाद उन्होंने अपना पूरा ध्यान MMA में लगा दिया जहां वह 0-2 से पीछे चल रहे हैं। WWE में फैंस आज भी उनके नाम की चैंट करते हैं और इस बात की उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सीएम पंक कंपनी में वापसी करे।
AEW में देखना चाहते हैं: गोल्डबर्ग
पूर्व WCW, WWE वर्ल्ड हैवीवेट और यूनिवर्सल चैंपियन बिल गोल्डबर्ग किसी भी कंपनी में जाएंगे तो उनकी एंट्री उस कंपनी के लिए अच्छी बात होगी। 12 साल WWE से अलग रहने के बाद गोल्डबर्ग ने साल 2016 में कंपनी में वापसी की और रैसलमेनिया 33 तक मुकाबले किए।
52 साल के हो चुके गोल्डबर्ग WWE में हर उस चीज को हासिल कर चुके हैं जो एक रैसलर का WWE में सपना होता है। ऐसे में फैंस चाहेंगे कि वह यहां की बजाय AEW का रूख करें। जिससे फैंस को कुछ नया देखने को मिले।
लेखक: थॉमस लोउसन, अनुवादक: अंकित कुमार