WWE Superstars who lost huge weight: रेसलिंग की दुनिया हो या अपना जीवन, फिट रहना सबके लिए जरूरी है। WWE में काम करने वाले ऐसे कई रेसलर्स हैं जो काफी वजन रखते थे लेकिन इन्होंने अपने जुनून के चलते उसको कम किया। इन रेसलर्स को काफी मुश्किलों से होकर गुजरना पड़ा पर उन्होंने हार नहीं मानी।
आज यह सभी कंपनी में बड़ा नाम हैं और फैंस के भी प्रिय हैं। यह इस बात की मिसाल हैं कि हिम्मत, ताकत और लगन से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे तीन रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने मेन रोस्टर का हिस्सा बनने के लिए काफी वजन घटाया।
#3 WWE सुपररस्टार जैकब फाटू डेब्यू के समय से काफी ज्यादा फिट लग रहे हैं
जैकब फाटू ने अप्रैल में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। वह हालिया SmackDown एपिसोड में डेब्यू करने के साथ ही काफी प्रभावशाली दिखे। उन्होंने आते ही केविन ओवेंस, रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स पर हमला कर दिया। इसकी वजह से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन की दो पसलियां भी चोटिल हो गईं।
जैकब MLW के दिनों में काफी अलग दिखते थे लेकिन WWE में आते समय वह काफी फिट दिखे। यह हैरान करने वाली बात है लेकिन यह इसको भी दर्शाती है कि कंपनी का हिस्सा बनने के लिए रेसलर्स किसी भी मुश्किल से होकर गुजरने को तैयार हैं। जैकब ने काफी वजन घटाया है लेकिन साथ ही उन्होंने काफी मसल भी बना ली है।
#2 गुंथर के WWE में आने से पहले और अब के फिटनेस में बड़ा फर्क है
गुंथर ने NXT में वॉल्टर के नाम से डेब्यू किया था। उनका काम और उसका तरीका वही था जो अब है लेकिन वहां से मेन रोस्टर तक के सफर में उन्होंने अपने वजन को काफी घटाया है। यह बात उनकी पहले और आज के तस्वीरों को देखकर साफ पता चलती है। गुंथर ने WWE के साथ बातचीत में यह माना कि ऐसा करना उनका अपना फैसला था।
पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने बताया कि अगर उन्हें टीवी पर ज्यादा रहना है तो उनका लोगों की पसंद के हिसाब से दिखना बहुत जरूरी है। आज वह ना सिर्फ सबसे लंबे समय तक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहने का खिताब अपने नाम कर चुके हैं बल्कि वह मौजूदा King of the Ring भी हैं। उनका मुकाबला SummerSlam में उस समय के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन से होगा।
#1 WWE के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट ने भी खुद पर बहुत काम किया है
डेमियन प्रीस्ट ने अपने करियर में बड़ा बदलाव किया है। यह सिर्फ NXT से मेन रोस्टर में आना नहीं है बल्कि खुद के वजन को काफी घटाने से जुड़ा हुआ है। डेमियन ने WWE के साथ बातचीत में इस चीज को माना कि उन्होंने खुद पर काफी काम किया और उसका नतीजा आज सबके सामने हैं।
इस समय के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने अब WWE में काफी कुछ हासिल कर लिया है। वह पूर्व टैग टीम चैंपियन हैं, Money in the Bank ब्रीफकेस विनर हैं और साथ ही यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भी रह चुके हैं। यह देखना होगा कि वह आगे और कौन सा नया कीर्तिमान स्थापित करते हैं और किस तरह से फैंस का मनोरंजन करते हैं।