3 WWE Superstars जो WrestleMania 39 के बाद से अपना मोमेंटम खो चुके हैं 

WWE सुपरस्टार्स जिन्हें एक साल में पुश नहीं मिली है
WWE सुपरस्टार्स जिनके पास इस समय मोमेंटम नहीं है

WWE: WWE में काम करने वाले हर रेसलर का करियर कई उतार चढ़ाव से होकर गुजरता है। अगर कुछ रेसलर्स को छोड़ दिया जाए तो कोई भी रेसलर यह दावा नहीं कर सकता है कि वह हमेशा ही टॉप पर रहेगा। ऐसा मुमकिन है कि कोई रेसलर कुछ समय के लिए एक बड़ी अच्छी कहानी का हिस्सा हो और उसके बाद वह टीवी पर नज़र आने के लिए भी समय ना प्राप्त कर पा रहा हो।

WrestleMania 39 से लेकर इस साल के अब तक के सफर पर अगर एक नज़र डाली जाए तो यह बात सच साबित होती है। ऐसे कई रेसलर्स थे जो पिछले साल बहुत बढ़िया स्टोरीलाइन का हिस्सा थे लेकिन अब वह किसी भी अच्छी स्थिति में नहीं नजर आ रहे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही तीन रेसलर्स के बारे में बात करने वाले हैं जो पिछले साल बेहद अच्छी स्थिति में थे लेकिन अब उनको उतने अच्छे मौके नहीं मिले हैं:

#3 क्या WWE सुपरस्टार Austin Theory को पुश मिलना बंद हो गया है?

ऑस्टिन थ्योरी ने पिछले साल हुए WrestleMania की शुरुआत की थी। वह उस समय यूएस चैंपियन थे और ऑस्टिन ने जॉन सीना को हराते हुए यूएस चैंपिनयशिप को रिटेन किया था। इसको देखकर कोई भी यह कह सकता था कि वह अब आगे ही बढ़ेंगे और उन्हें बेहतर मौके भी मिलेंगे। इससे उलट ऑस्टिन थ्योरी का करियर ग्राफ पिछले साल भर में काफी नीचे आया है।

यह बात ठीक है कि थ्योरी को कुछ अच्छे सैगमेंट में देखा गया है लेकिन अगर इसको पिछले साल के उनके स्तर से मांपा जाए तो इसमें काफी कमी नज़र आ रही है। ऑस्टिन थ्योरी को अभी तक WrestleMania XL का भी हिस्सा नहीं हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या Elimination Chamber में हुए घटनाक्रम के बाद उन्हें ग्रेसन वॉलर के साथ कोई मैच लड़ने का मौका मिलेगा या फिर वह WrestleMania XL का हिस्सा नहीं होंगे।

#2 क्या WWE Ricochet को पुश नहीं देना चाहती है?

रिकोशे पिछले छह साल से WWE के साथ हैं लेकिन उन्हें वह मौके नहीं मिले हैं जिसके वह हकदार हैं। अगर उनके पिछले साल के समय पर नज़र डाली जाए तो उससे चीजें और भी स्पष्ट हो जाती हैं। वह पिछले साल Royal Rumble और WrestleMania 39 के बीच में ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ एक टैग टीम के तौर पर काम कर रहे थे। इस दौरान वह इम्पीरियम और द उसोज़ के साथ मुकाबलों में भी नज़र आए थे। रिकोशे पिछले साल WrestleMania में एक मुकाबले का भी हिस्सा थे जहां उन्होंने अपने टैग टीम पार्टनर के साथ बेहद अच्छा प्रदर्शन किया था।

ब्रॉन के चोटिल होने के बाद से रिकोशे अपनी लय और जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह इसमें कोई खास कामयाब नहीं रहे हैं। उन्होंने पिछले साल Money In The Bank मैच में अपनी जगह बनाई थी और साथ ही SummerSlam में लोगन पॉल के साथ मुकाबला लड़ते हुए नज़र आए थे जिसमें उन्हें हार मिली थी। इसके बाद से रिकोशे को कोई खास मौका नहीं मिला है और अब WrestleMania XL में बेहद कम समय बचा होने के कारण उन्हें शायद ही कोई मौका मिलता हुआ नजर आ रहा है।

#1 क्या Omos को WWE में दोबारा मिलेगा पुश?

ओमोस ने एजे स्टाइल्स के इनफोर्सर और टैग टीम पार्टनर के तौर पर टीवी पर उपस्थिति दर्ज कराई थी। ओमोस पिछले साल हुए WrestleMania के दूसरे दिन ब्रॉक लैसनर के साथ ओपनिंग मुकाबला लड़ते हुए नज़र आए थे। इस मुकाबले से जुड़ी हुई स्टोरीलाइन के दौरान ओमोस काफी अच्छे मोमेंटम के साथ काम कर रहे थे। ब्रॉक के खिलाफ हार मिलने के बाद से ओमोस का करियर और किरदार दोनों ही धीरे धीरे खत्म होने लगे हैं। ओमोस अब बेहद कम ही मुकाबलों में नज़र आते हैं। उन्हें कभी लाइव इवेंट या फिर बैटल रॉयल वाले मुकाबलों में ही देखा जाता है। इस समय की स्थिति को देखते हुए ऐसा बेहद मुश्किल है कि वह WrestleMania XL से पहले किसी स्टोरीलाइन का हिस्सा बन सकेंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications