WWE Superstars with more than 10 year marriage: WWE में काम करते हुए रेसलर्स को कई प्रकार की चीजों से होकर गुजरना पड़ता है। इस सबके बीच में अगर उनके पास कोई ऐसा हो जिसके साथ वह अपने सुख दुख बांट सकें तो यह बहुत अच्छी बात है। ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्हें रेसलिंग कंपनी के अंदर ही ऐसे जीवनसाथी मिल गए हैं।
वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें उनके जीवनसाथी रिंग और कंपनी के बाहर मिले हैं। इनके साथ वक्त कब कट जाता है पता ही नहीं चलता और फिर वह जब वह शादी करके साथ आ जाते हैं तो दिन कब महीनों, और महीने कब सालों में बदल जाते हैं मालूम ही नहीं पड़ता। ऐसे कई रेसलर्स हैं जो कई सालों से शादीशुदा हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे तीन बड़े WWE सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिनकी शादी को 10 साल से ज्यादा समय हो चुका है।
#3 नटालिया की शादी WWE में रहते हुए ही टायसन किड से 2013 के दौरान हुई थी
WWE के साथ काम करते समय टायसन किड और नटालिया ने अपनी बचपन की दोस्ती को एक नया नाम देने का सोचा और इन्होंने 26 जून 2013 को शादी कर ली। यह दोनों आज भी साथ हैं बस फर्क इतना है कि टायसन कभी रेसलिंग करते थे पर चोट के चलते अब वह ऐसा नहीं करते हैं। इस समय वह बैकस्टेज प्रोड्यूसर हैं।
नटालिया और टायसन कभी साथ में ही द हार्ट डायनेस्टी के तौर पर काम करते थे जिसमें इनके साथ और लोग भी होते थे। पूर्व डीवाज चैंपियन के बारे में आखिरी जानकारी यही सामने आई थी कि वह इस समय भी कंपनी के साथ हैं। हालांकि, उनके कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बीच में अफवाहों का बाजार गर्म था। यह देखना होगा कि वह WWE के साथ रहेंगी या नहीं।
#2 एजे स्टाइल्स WWE में आने से पहले ही अपनी पत्नी से 2000 में शादी कर चुके थे
एजे स्टाइल्स की पत्नी का नाम वेंडी जोन्स है और यह दोनों 5 अगस्त 2000 को शादी के बंधन में बंध गए थे। एक तरफ जहां नटालिया और टायसन किड दोनों ही रेसलिंग का हिस्सा हैं, वहीं स्टाइल्स की पत्नी एक हाई स्कूल टीचर हैं। वेंडी को केवल एक बार ही WWE की स्टोरी का हिस्सा बनाया गया है। यह तब हुआ था जब स्टाइल्स का मुकाबला समोआ जो से हो रहा था।
एजे स्टाइल्स को आखिरी बार WWE में Clash at the Castle प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान देखा गया था जहां इनका मुकाबला कोडी रोड्स से एक आई क्विट मैच में हुआ था जिसको यह हार गए थे। इसके बाद यह घोषणा हुई थी वह NOAH Destination का हिस्सा बनेंगे।
#1 WWE Hall of Famer रे मिस्टीरियो की शादी को दो दशक से ऊपर हो गए हैं
रे मिस्टीरियो और उनकी पत्नी एंजी गुटीएरेज की शादी 15 मई, 1996 को हो गई थी। उस समय पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन WWE का हिस्सा नहीं बने थे। वह उन दिनों ECW और WCW में काम करते थे। रे की पत्नी पहले एक्टिंग करती थीं लेकिन अब वह एक बिजनेसवुमेन हैं जो अपना एक कैफे चलाती हैं।
एंजी गुटीएरेज कई बार WWE की स्टोरी में दिखाई दी हैं जिसमें उनके बेटे डॉमिनिक की बचपन के समय की स्टोरी से लेकर उनके बड़े होने पर अपने पिता से होने वाली लड़ाई वाली स्टोरी शामिल है। रे इस समय डॉमिनिक के साथ अगले Raw एपिसोड में एक मैच के लिए बुक किए गए हैं। यह देखना होगा कि इस मैच का परिणाम कैसा होता है।