WWE Clash at the Castle में चैंपियनशिप हारने वाले दिग्गज को लेकर हुआ ऐतिहासिक ऐलान, बड़ी रेसलिंग कंपनी में होगा डेब्यू

Ujjaval
WWE दिग्गज एजे स्टाइल्स की जापान में होगी वापसी
WWE दिग्गज एजे स्टाइल्स की जापान में होगी वापसी

AJ Styles Returning Japan for Match: WWE दिग्गज एजे स्टाइल्स (AJ Styles) से जुड़ा एक बड़ा ऐलान देखने को मिल गया है। वो 2016 के बाद पहली बार जापान में जाकर किसी और कंपनी के लिए मैच लड़ते हुए नज़र आएंगे। फैंस स्टाइल्स को कुछ अलग करते हुए देखना चाहते थे और अब इसका आधिकारिक रूप से ऐलान हो गया है।

Ad

कुछ समय पहले ही जापान के बड़े रेसलिंग प्रमोशन NOAH ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा बताया कि एजे स्टाइल्स इस प्रमोशन में डेब्यू करने वाले हैं। वो NOAH Destination नाम के इवेंट का हिस्सा बनेंगे। 13 जुलाई 2024 को होने वाले इस शो में एजे स्टाइल्स का सामना जापान के दिग्गज रेसलर्स में से एक नाओमीची मारुफूजी से होगा। WWE और NOAH की पार्टनरशिप के कारण यह ऐतिहासिक मैच संभव हो पा रहा है।

आप नीचे NOAH के आधिकारिक ऐलान से जुड़ी पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

एजे स्टाइल्स ने 2016 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। इसके बाद से वो दुनिया के सबसे बड़े रेसलिंग प्रमोशन के लिए ही काम करते हुए नज़र आए। फिनॉमिनल वन ने इसके पहले जापान में काफी सालों तक काम किया था। अब 2016 के बाद पहली बार दिग्गज, जापान के किसी प्रमोशन में जाकर मैच लड़ते हुए नज़र आएंगे।

WWE Clash at the Castle में एजे स्टाइल्स को मिली कोडी रोड्स के खिलाफ हार

एजे स्टाइल्स के NOAH में डेब्यू से जुड़े ऐलान से कुछ समय पहले ही बड़ा मैच हुआ था। Clash at the Castle 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट में एजे स्टाइल्स ने कोडी रोड्स को उनकी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। दोनों ही रेसलर्स के बीच 'आई क्विट' मैच देखने को मिला था। यह मुकाबला रेसलिंग के हिसाब से काफी शानदार रहा। उन्होंने कुछ हथियारों का भी उपयोग किया।

रोड्स की मां ने भी मुकाबले में अहम किरदार निभाया। अंत में रोड्स का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने एजे को रोप्स से हथकड़ी द्वारा लॉक कर दिया। अमेरिकन नाईटमेयर ने स्टील स्टेप्स द्वारा एजे पर अटैक करने का मन बनाया। फिनॉमिनल वन ने इसके पहले ही हार मान ली। रोड्स ने इसके बावजूद एजे पर अटैक किया। एजे स्टाइल्स काफी दर्द में नज़र आ रहे थे और उन्हें ऑफिशियल्स द्वारा बैकस्टेज ले जाया गया।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications