WWE में चैंपियन बनने का सपना हर कोई देखता है। एक चैंपियनशिप ही अक्सर वो दीवार होती है जिसे चढ़कर रेसलर्स अपने करियर को नयी उचाईयों तक ले जा पाते हैं। आज के समय में स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट की दुनिया में चैंपियनशिप का महत्व ज्यादा नहीं है, मगर पहले के समय में एक चैंपियन होना काफी बड़ी बात होती थी। ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?मगर इसका मतलब ये नहीं है कि सभी को WWE में चैंपियन बनने का मौका मिलता है। जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन जैसे WWE सुपरस्टार्स ने अभी तक जितने टाइटल्स अपने नाम किये हैं, उतना कई रेसलर्स की चैम्पियनशिप्स को मिलाकर भी देखा जायेगा तो कम मिलेंगे। इस आर्टिकल में ऐसे 3 शानदार WWE सुपरस्टार्स के बारे में जानेंगे जिन्होंने आजतक कंपनी में एक भी टाइटल अपने नाम नहीं किया।#3 WWE हॉल ऑफ़ फेमर डस्टी रोड्सकोडी रोड्स के पिता और WWE हॉल ऑफ़ फेमर डस्टी रोड्स का करियर काफी बड़ा रहा है। WWE में आना जाना उनका लगा रहता था। अपने रेसलिंग करियर के दौरान उन्हें कई लैजेंड्स के साथ रिंग शेयर करने का मौका जरूर मिला मगर कभी चैंपियनशिप उनके हाथ नहीं लगी। View this post on Instagram Dusty Rhodes v/s The Honky Tonk Man #wwf #worldwrestlingfederation #1989 #summerslam #dustyrhodes #theamericandream #thehonkytonkman #wayneferris #legends #icons #halloffame #wwe #wrestling #sportsentertainment A post shared by Flash Back Memories (@classicvintageprowrestling2) on Oct 13, 2020 at 12:42am PDTउन्हें 2007 में WWE हॉल ऑफ़ फेमर में शामिल जरूर किया गया और इसके साथ डस्टी रोड्स के नाम एक स्लैमी अवार्ड भी है जोकि उन्होंने 2013 में मिला था। ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स के वजन (70 से 174 किलो तक): रोमन रेंस, बिग शो, ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने किलो के हैं ? View this post on Instagram Like father, like son 💪 Follow @browrestlingcomedy and @browrestling1 for more .................................................................... #aew #chrisjericho #allelitewrestling #nxt #braywyatt #tripleh #kennyomega #codyrhodes #youngbucks #jonmoxley #deanambrose #sethrollins #prowrestling #mondaynightraw #wweraw #sdlive #smackdown #ajstyles #finnbalor #aewdynamite #randyorton #nwa #ecw #undertaker #romanreigns #brocklesnar #reymysterio #cmpunk #dustyrhodes A post shared by Bro Wrestling 👊 WWE AEW MEMES (@browrestling1) on Jul 19, 2020 at 5:10am PDT