3 मौजूदा WWE Superstars जो चैंपियन ना होकर भी फैंस के हीरो बने हुए हैं

wwe superstars fans hero
ये WWE सुपरस्टार्स चैंपियन ना होकर भी फैंस के हीरो हैं

WWE: WWE का मौजूदा रोस्टर 5 साल पहले की तुलना में काफी छोटा हो गया है और इससे कंपनी को एक बड़ा फायदा यह हुआ है कि अब लगभग सभी रेसलर्स के पास कोई ना कोई स्टोरीलाइन मौजूद है। कुछ सुपरस्टार्स हालांकि ब्रेक पर चल रहे हैं, लेकिन रोस्टर में रेसलर्स की संख्या कम होने से ही अधिकांश रेसलर्स को पुश मिल पा रहा है।

इस दौरान ऐसे कई बेबीफेस रेसलर्स उभर कर सामने आए हैं, जिनका हर एक अपीयरेंस फैंस के लिए यादगार बन जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 3 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जो फिलहाल चैंपियन ना होते हुए भी फैंस के हीरो बने हुए हैं।

#)WWE सुपरस्टार Cody Rhodes

साल 2016 में WWE छोड़ने से पहले कोडी रोड्स का अधिकांश करियर एक मिड-कार्ड रेसलर के रूप में गुजरा था। इस बीच उन्होंने 2019 में AEW की शुरुआत करने में अहम योगदान दिया, लेकिन 2022 में उन्होंने टोनी खान का साथ छोड़कर दोबारा दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग प्रमोशन की राह चुनी थी।

उनकी वापसी WrestleMania 38 में हुई, जहां उन्होंने सैथ रॉलिंस के मिस्ट्री अपोनेंट के तौर पर एंट्री ली और जीत भी दर्ज की थी। उसके बाद द अमेरिकन नाईटमेयर को कंपनी के टॉप बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में पेश किया गया है।

रोड्स को हालांकि WrestleMania 39 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ हार मिली थी, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि उन्हीं के हाथों ट्राइबल चीफ के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत हो सकता है। द अमेरिकन नाईटमेयर चाहे इस समय चैंपियन नहीं हैं, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि बच्चों से लेकर वयस्क लोग भी उन्हें अपना हीरो मानते हैं।

#)WWE सुपरस्टार एलए नाइट

एलए नाइट ने साल 2022 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था, लेकिन शायद ही किसी ने अनुमान लगाया होगा कि वो भविष्य में कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बनने वाले हैं। उनकी लोकप्रियता में खासतौर पर WrestleMania 39 के बाद इजाफा होना शुरू हुआ और एक समय पर उन्हें मिस्टर Money in the Bank बनाए जाने की मांग भी तूल पकड़ती जा रही थी।

उन्हें हालांकि लैडर मैच में जीत तो नहीं मिली, लेकिन WWE के चीफ कंटेन्ट ऑफिसर ट्रिपल एच ने कहा था कि नाइट को अपनी छाप छोड़ने का अवसर जरूर दिया जाएगा। नाइट अभी तक खुद को मिले सभी मौकों को भुनाने में सफल रहे हैं और फैंस शायद इसलिए भी उन्हे इतना प्यार देते आए हैं क्योंकि उनका कैरेक्टर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और द रॉक के आइकॉनिक किरदारों पर आधारित दिखाई पड़ता है।

#)WWE सुपरस्टार जे उसो

जे उसो वही सुपरस्टार हैं जिन्होंने इस साल द ब्लडलाइन की आंतरिक लड़ाई से तंग आकर SmackDown छोड़ने का निर्णय लिया था। इस बीच Payback 2023 में कोडी रोड्स ने ऐलान किया था कि जे उसो Raw रोस्टर का हिस्सा बनने वाले हैं

Raw में सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में वापसी करने के बाद जे उसो को फैंस से खूब प्यार मिलता आया है। उनकी एंट्री मात्र से ही फैंस झूम उठते हैं, लेकिन रेड ब्रांड का सफर उनके लिए आसान नहीं रहा है क्योंकि ड्रू मैकइंटायर ने काफी समय से उनकी मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now