Roman Reigns & Cody Rhodes: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 40) के लिए अभी से फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस शो में होने वाले मैचों को लेकर सभी अलग-अलग तरह के कयास लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) इस शो में आमने-सामने आ सकते हैं। अभी WWE की ओर से कुछ ऑफिशियल नहीं है। कुछ अन्य रेसलर्स हैं, जो रोड्स की जगह ट्राइबल चीफ को बड़े स्टेज पर चुनौती दे सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम कोडी रोड्स के अलावा 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो रोमन रेंस को WrestleMania 40 में चैलेंज करने के लिए अच्छा विकल्प रह सकते हैं। 3- WWE सुपरस्टार Cody Rhodes की जगह The Rock कर सकते हैं Roman Reigns को WrestleMania में चैलेंज View this post on Instagram Instagram Postद रॉक और रोमन रेंस के बीच ड्रीम मैच देखने का फैंस सालों से इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक यह संभव नहीं हो पाया है। WrestleMania 39 में इस मैच को प्लान किया गया था लेकिन बाद में यह कैंसिल हो गया है। रॉक ने बताया था कि वो आगे जाकर ट्राइबल चीफ के खिलाफ जरूर एक मैच लड़ना चाहेंगे। WrestleMania जैसे बड़े स्टेज पर ही दोनों दिग्गज समोअन रेसलर्स का मैच हो सकता है। WrestleMania 40 कुछ महीनों दूर है और ऐसे में अगर द रॉक रिंग में वापसी के लिए तैयार हो जाते हैं, तो फिर रोमन रेंस के खिलाफ उनका मैच देखने को मिल सकता है। फैंस का इंतजार इस ड्रीम मुकाबले के साथ खत्म हो सकता है। 2- WWE मेगास्टार एलए नाइट View this post on Instagram Instagram Post एलए नाइट ने पिछले एक साल में खुद को कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस स्टार्स में से एक बना दिया है। नाइट का कैरेक्टर और माइक वर्क काफी शानदार है। वो रोमन रेंस के खिलाफ Crown Jewel 2023 में मैच में नज़र आए थे और उन्होंने यहां शानदार इन-रिंग वर्क द्वारा साबित कर दिया था कि वो टॉप स्टार बनना डिजर्व करते हैं। एलए नाइट ने इसके बाद से लगातार रीमैच की मांग की लेकिन अभी तक उन्हें दोबारा रोमन रेंस के खिलाफ लड़ने का मौका नहीं मिला है। उनके पास एक ट्रिपल थ्रेट मैच जीतकर Royal Rumble 2024 में रोमन को चैलेंज करने का चांस है। अगर वो इसमें हार जाते हैं, तो फिर WrestleMania में उनके और रोमन के बीच मैच बुक करना शानदार विकल्प रहेगा। नाइट को ग्रेंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल के मेन इवेंट में देखकर फैंस बहुत खुश होंगे। 1- WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन View this post on Instagram Instagram Postरैंडी ऑर्टन को फैंस द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और Survivor Series 2023 में वापसी करने के बाद से वो चर्चा का विषय बने हुए हैं। ऑर्टन ने साफ तौर दिया है कि वो रोमन रेंस और ब्लडलाइन से बदला लेना चाहते हैं। रैंडी ऑर्टन vs रोमन रेंस एक बड़ा मैच है और इसे किसी टॉप शो में ही होना चाहिए। दोनों के बीच मैच बुक करने के लिए WrestleMania 40 एक जबरदस्त विकल्प रह सकता है। रोमन की अभी एजे स्टाइल्स, एलए नाइट और रैंडी ऑर्टन के साथ स्टोरीलाइन चल रही है। इसी बीच सिर्फ ऑर्टन ही ऐसे व्यक्ति हैं, जो फिलहाल रेंस से टाइटल छीनने का दम रखते हैं। इसी के चलते वो बड़े शो में रोमन के लिए खतरे के रूप में सामने आ सकते हैं।