3 WWE Superstars जो Draft के दौरान किसी भी ब्रांड का हिस्सा नहीं बन सकते हैं

WWE में जल्द ही ड्राफ्ट होने वाले हैं
WWE में जल्द ही ड्राफ्ट होने वाले हैं

WWE: स्मैकडाउन (SmackDown) के दौरान ट्रिपल एच (Triple H) ने WWE के फ्यूचर को लेकर बड़ा ऐलान किया था। इस दौरान उन्होंने बताया था कि जल्द ही 2023 का ड्राफ्ट होने वाला है। इस ड्राफ्ट में हर स्टार हिस्सा ले पाएगा। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि इस बार भी उन्हें कई बड़े सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं।

WWE में हाल ही में विंस मैकमैहन की वापसी हुई है। विंस मैकमैहन की वापसी के बाद बैकस्टेज में काफी ज्यादा बदलाव हुआ है। कुछ स्टार्स उनके आने से बहुत ज्यादा खुश नहीं हैं। माना जा रहा है कि इस बार ड्राफ्ट में विंस मैकमैहन का प्रभाव देखने मिल सकता है। शायद कुछ रेसलर्स को किसी भी ब्रांड में ड्राफ्ट नहीं किया जाएगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो जिन्हें शायद किसी भी ब्रांड में शामिल नहीं किया जाएगा।

3- WWE दिग्गज Randy Orton

@WWE @FightOwensFight @WWESoloSikoa Last week on SmackDown - Matt Riddle came out looking for revenge against The Bloodline. Tonight on Raw - will someone else who has a vendetta against The Bloodline make their return to WWE 👀.#WWE #WWERaw #RandyOrton https://t.co/JYAZTy5G9z

WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन करीब एक साल से इन-रिंग एक्शन से दूर हैं। पिछले साल मई में द उसोज़ के खिलाफ मैच में रैंडी ऑर्टन चोटिल हो गए थे। इस चोट की वजह से रैंडी ऑर्टन अभी साइडलाइन हैं। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वो जल्द ही वापस आ सकते हैं।

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि रैंडी ऑर्टन अभी अपनी वापसी के करीब नहीं हैं। ऐसे में जब तक उनके रिटर्न की डेट सामने नहीं आती है, WWE उन्हें किसी ब्रांड का हिस्सा नहीं बनाना चाहेगा। इस वजह से भी रैंडी ऑर्टन इस बार ड्राफ्ट को मिस कर सकते हैं। WWE उनके रिटर्न के बाद ही उनके ब्रांड को चुन सकता है।

2- ओस्का

WrestleMania 39 में ओस्का का सामना बियांका ब्लेयर से हुआ था। इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में हार के बाद से ही फैंस उनकी बुकिंग को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं। ओस्का 5 WrestleMania का हिस्सा रह चुकी हैं और उन्हें एक भी मैच में हार मिली है।

ओस्का खुद भी अपनी बुकिंग को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठा चुकी हैं। अपनी बुकिंग से परेशान होकर वो एक बार फिर से जापान जाने के बारे में भी कह चुकी हैं। ऐसे में WWE उन्हें भी किसी भी शो का हिस्सा नहीं बनाना चाहेगा। WWE उन्हें रीपैकेज करके थोड़े समय बाद वापस बुला सकता है।

1- ड्रू मैकइंटायर

My favorite Royal Rumble ever with my favorite winner ever! @DMcIntyreWWE earned this, deserved this & showed the world what we already knew: he’s a star! I still get cry watching him get emotional! #DrewMcintyre #DrewDeservesBetter #WeLoveDrew https://t.co/pPewt3IrR1

WWE में इस समय सिर्फ ओस्का ही नहीं हैं, जो अपनी बुकिंग से परेशान हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो पूर्व चैंपियन ड्रू मैकइंटायर भी इस समय अपनी बुकिंग को लेकर खुश नहीं हैं। इसके अलावा माना जा रहा है कि ब्रे वायट की तरह ही ड्रू मैकइंटायर भी इस समय हेल्थ इश्यू से जूझ रहे हैं।

ड्रू मैकइंटायर के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में WWE ड्राफ्ट के जरिए उन्हें अलग तरह से उपयोग कर सकता है। इस बार ड्राफ्ट के दौरान ड्रू मैकइंटायर किसी ब्रांड का हिस्सा नहीं बन सकते हैं, जिसके बाद वो WWE से अलग हो सकते हैं। हालांकि, मैकइंटायर के WWE से जाने के चांस बहुत कम हैं। मैकइंटायर और WWE के बीच अभी नए कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बातचीत जारी है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment