3 WWE रैसलर्स जिनके साथ ऑर्टन को काम करना पसंद है और 2 जिनके साथ शायद नहीं 

Enter caption

रैंडी ऑर्टन अबतक के सबसे शानदार हील रैसलर्स में से एक हैं। उन्होंने समरस्लैम 2003 में WWE की हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इसके बाद से ही इनका करियर अच्छा होता गया और आगे जाकर उन्होंने कुल 13 बार वर्ल्ड टाइटल जीते।

उन्होंने कई बार रैसलमेनिया को हैडलाइन भी किया है और दो रॉयल रम्बल मुक़ाबलों को भी जीता है। इससे पता लगता है कि ऑर्टन WWE के कितने बड़े सुपरस्टार हैं।

रिंग में अपने काम के अलावा भी ऑर्टन बैकस्टेज विवादों की वजह से भी काफी मशहूर हैं। इन्होंने रिंग के अंदर कई रैसलर्स का बुरा हाल भी किया है। इस कारण वह इतने बड़े हील रैसलर बने हैं।

ऑर्टन काफी समय से WWE के लिए काम कर रहे हैं और इस दौरान उनके कई दुश्मन और दोस्त भी बने हैं।कई ऐसे रैसलर्स हैं जिनके खिलाफ ऑर्टन को काम करना पसंद है जबकि कुछ के साथ वह काम करना बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं।

आइए जानें 3 ऐसे रैसलर्स के बारे में, जिनके साथ ऑर्टन को काम करना काफी पसंद है और 2 ऐसे रैसलर्स जिनके साथ ऑर्टन काम नहीं करना चाहते।

#3 काम करना पसंद नहीं करते: मिस्टर कैनेडी

Orton, Vince McMahon and Kennedy on an episode of WWE SmackDown.

साल 2009 में जब मिस्टर कैनेडी ने WWE में अपनी वापसी की थी, तब काफी सारे फैंस सोच में पड़ गए थे। 4 दिन पहले ही इन्होंने कंपनी के अंदर अपनी वापसी की थी और फिर इन्हें कंपनी से निकाल दिया गया। फैंस नहीं मान रहे थे कि कैनेडी ने अपनी तरफ से कुछ किया है जिसके कारण WWE को ये फैसला लेना पड़ा।

कैनेडी के अनुसार, ऑर्टन उनके साथ काम नहीं करना चाहते थे और इसलिए उन्होंने विंस मैकमैहन से कहकर उन्हें बाहर निकलवा दिया। कंपनी वाइपर को खुश रखना चाहती थी और शायद इसलिए कैनेडी को कंपनी से निकाल दिया गया।

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों को पढ़ें

#2 काम करना पसंद करते हैं: कोडी रोड्स

Rhodes made his WWE in-ring debut in 2007, against his future mentor Randy Orton.

रैसलिंग की दुनिया में अपना नाम बनाने से पहले कोडी रोड्स WWE के लिए काम करते थे। इस कंपनी में उन्होंने ऑर्टन के साथ भी किया था। इसके अलावा इनके साथ टेड डीबियासी जूनियर को भी मिला दिया गया था। इन तीनों ने एक टीम बनाई और साल 2009 में मंडे नाइट रॉ के अंदर राज किया।

साल 2016 तक कोडी रोड्स ने WWE के लिए काम किया और फिर इन्होंने इस कंपनी को छोड़ दिया। ये इनकी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला था। इसके बाद कोडी ने इंडिपेंडेंट सर्किट में काम किया और अब वह सबसे मशहूर रैसलर्स में से एक बन चुके हैं।

रोड्स के जाने से ऑर्टन थोड़े दुखी नजर आए और ट्विटर पर उन्होंने बताया कि रोड्स उनके सबसे अच्छे दोस्त में से एक हैं। इससे साफ़ पता चलता है कि दोनों असल जिंदगी में एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं।

#2 काम करना पसंद नहीं करते हैं: टेड डीबियासी जूनियर

Despite teaming together, these two had some bad blood.

कोडी रोड्स को ऑर्टन अपना अच्छा दोस्त मानते हैं लेकिन ऐसा टेड डीबियासी के लिए नहीं कहा जा सकता है।इन दोनों ने एक ग्रुप में रहते हुए काफी अच्छा काम किया था। अफ़वाहों के अनुसार, टेड रैसलमेनिया 26 में अपना फेस टर्न करने वाले थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऑर्टन ने विंस मैकमैहन को बोल कर अपना फेस टर्न करवाया और अपने करियर को पहले से काफी शानदार बनाया।

साल 2013 में टेड ने WWE को छोड़ दिया था और उस दौरान ऑर्टन ने इनके जाने पर ज्यादा कुछ नहीं बोला जबकि रोड्स के जाने पर उन्होंने अपने सभी फैंस को बताया था कि वो रोड्स के काफी अच्छे दोस्त हैं। इससे पता लगता है कि ऑर्टन को टेड से साथ काम करना पसंद नहीं था। अब तो डीबियासी ने रैसलिंग करना तक छोड़ दिया है और अब वह वन लाइफ कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट हैं।

#1 काम करना पसंद करते हैं: क्रिस जैरिको

Jericho defended Orton in 2016.

साल 2016 के समरस्लैम में ऑर्टन का सामना ब्रॉक लैसनर के साथ हुआ था। फैंस के लिए ये एक ड्रीम मुकाबला था। हालांकि ऑर्टन के लिए ये मुकाबला ज्यादा अच्छा नहीं गया। इस पूरे मुकाबले में ऑर्टन को ही नुकसान हुआ। वह इस मैच को TKO से हार भी गए थे। इस मैच के दौरान लैसनर ने ऑर्टन को इतना मारा कि उनके सिर से खून भी बहने लगा था।

कई रिपोर्ट्स के अनुसार, क्रिस जैरिको ने लैसनर के बैकस्टेज आने के बाद उन्हें मारने की धमकी दी और एक मुकाबले के लिए भी चैलेंज किया।

आगे चलकर जैरिको ने ये बताया कि वह सिर्फ अपने दोस्त ऑर्टन के लिए चिंता कर रहे थे। वह सिर्फ इतना पक्का चाह रहे थे कि लैसनर ने स्क्रिप्ट को तोड़कर तो ये सब नहीं किया है। इससे पता लगता है कि ऑर्टन और जैरिको असल जिंदगी में एक दूसरे के काफी करीब हैं।

#1 काम करना पसंद नहीं करते हैं: द रॉक

The Rock as the WWE Champion in February 2013

अब ये दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन चुके हैं लेकिन जब द रॉक ने साल 2011 में कंपनी के अंदर अपनी वापसी की थी, तब ऑर्टन काफी गुस्सा हो गए थे।

रॉक ने ये वादा किया था कि वह अब WWE के अंदर वापस आ चुके हैं और दोबारा कभी भी कंपनी को छोड़कर नहीं जाने वाले हैं। ऑर्टन ने द रॉक से सवाल किया कि ये सब उन्होंने सच कहा था कि नहीं।

कई रिपोर्ट्स के अनुसार, इन दोनों रैसलर्स की बात इतनी आगे बढ़ चुकी थी कि खुद विंस मैकमैहन को इन दोनों रैसलर्स को शांत करवाना पड़ा था। विंस ने ऑर्टन को समझाया कि वह द रॉक के बारे में ऐसी बाते ना करें। उस साल जॉन सीना और रॉक के बीच रैसलमेनिया में मैच भी होने वाला था।

ऑर्टन ने मैकमैहन की बात मानते हुए द रॉक के बारे में कुछ उल्टा सीधा नहीं कहा और अब इन दोनों के बीच सब ठीक है।

लेखक- थॉमस लॉसन; अनुवादक- ईशान शर्मा