WWE में जॉन सीना के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की
WWE में रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना 100 से भी अधिक मैचों में एक-दूसरे के साथ रिंग साझा कर चुके हैं। नवंबर 2019 में ऑर्टन ने इस बात के संकेत दिए थे कि वो एक बार फिर जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ते नजर आ सकते हैं।
एक मैगज़ीन पर जॉन की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए रैंडी ने कहा था कि, "मैं अगले चैलेंज के लिए तैयार हूँ, क्या तुम तैयार हो। अगर हाँ तो इसके लिए रेसलमेनिया 36 सही जगह होगी।"
ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने साल 2020 में शादी की
कोफी किंग्सटन के साथ काम नहीं करना चाहते थे
रैंडी ऑर्टन और कोफी किंग्सटन के बीच 2019 की स्टोरीलाइन इनकी पुरानी रियल लाइफ दुश्मनी पर आधारित थी, जो 2010 में शुरू हुई। रॉ के एक एपिसोड में कोफी से गलती होने के कारण ऑर्टन उन्हें बीच रिंग में बेवकूफ़ कहते नजर आए थे।
2019 में FOX News को दिए एक इंटरव्यू में कोफी ने कहा था कि ये खबरें पूरी तरह सच हैं कि रैंडी उनके पुश को रोकना चाहते थे।