द रॉक के साथ काम करना चाहते थे
WWE रेसलमेनिया 36 के बिल्ड-अप के दौरान रैंडी ऑर्टन द्वारा जॉन सीना को चैलेंज किए जाने से करीब एक महीने पहले उन्होंने द रॉक के साथ मैच के भी संकेत दिए थे। FOX नेटवर्क पर स्मैकडाउन के डेब्यू एपिसोड से पहले उन्होंने रॉक की वापसी की खबरों की पुष्टि की थी और इसी बीच उन्होंने हॉलीवुड स्टार को रेसलमेनिया के लिए चैलेंज किया था।
ये भी पढ़ें: 4 मौके जब WWE सुपरस्टार्स का रिपोर्टर्स पर गुस्सा निकला
इसके जवाब में रॉक ने मज़ाकिया अंदाज में ऑर्टन को WWE रेसलमेनिया 20 में हुए हैंडीकैप मैच की याद दिलाते हुए कहा था कि वो अभी भी उस एवोल्यूशन के खिलाफ मैच में मिली हार से उबरने की कोशिश कर रहे हैं।
द वाइपर ने इसके जवाब में कहा कि, "ठीक है, तो मैं आपके शब्दों को मेरी चुनौती को अस्वीकार के रूप में देख रहा हूँ।" जितनी जल्दी इस मैच के होने की खबरों ने तूल पकड़ा था उतनी ही जल्दी फैंस को भी समझ आ चुका था कि अब उन्हें शायद ही ये मैच देखने को मिले।