वर्तमान समय में WWE दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग कंपनी है। 1990 के दशक के मध्य में WWE और WCW के क्रमशः शो रॉ एवं नाइट्रो में टीवी रेटिंग के लिए शानदार टक्कर देखने को मिलती थी। रेटिंग की इस टक्कर में फैंस को कई शानदार मैच और बेहतरीन स्टोरीलाइन देखने को मिली थी। बहुत से फैंस आज भी मंडे नाइट वॉर्स को रेसलिंग बिजनेस का सबसे बेहतरीन एरा मानते हैं।
इस आर्टिकल में हम उन 3 रेसलर्स के बारें में बात करेंगे जिन्हें WCW ज्वाइन करने के बाद पछतावा हुआ और दो ऐसे रेसलर्स कोई भी पछतावा नहीं हुआ था।
5- टेड डिबियस को पछतावा हुआ
WWE में टेड डिबिएस का रेसलिंग करियर शानदार रहा था। यह 1980 के दशक में विंस की कंपनी के सबसे बड़े हील सुपरस्टार थे और विंस की कंपनी में इनका गिमिक एक करोड़पति का था। 1996 में यह WCW का हिस्सा बने थे और इस कंपनी में यह तीन साल तक रहे थे। इस कंपनी में आने के बाद इन्हें न्यू वर्ल्ड ऑर्डर का मैनेजर बनाया गया लेकिन तीन महीनों बाद में यह भूमिका एरिक बिशफ दे दी गई थी। टेड डिबिएस ने एक इंटरव्यू में WCW में खुद के रेसलिंग करियर के बारें में बात की थी और बताया कि इस कंपनी में उनके तीन साल रेसलिंग करियर के सबसे खराब दिन थे।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ विंस मैकमैहन की असली में लड़ाई हुई थी
4- WWE स्टार जैफ जैरेट को पछतावा नहीं हुआ
जैफ जैरेट का WWE में रेसलिंग करियर एक मिड-कार्ड रेसलर का था और इसके बाद इन्होंने WCW ज्वाइन कर ली थी। WCW में आने के कुछ महीनों बाद ही इन्हें बड़ा पुश दिया गया और इस रेसलिंग कंपनी में इन्होंने 4 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की। इस वजह से जैफ को WCW को ज्वाइन करने को लेकर कोई पछतावा नहीं है और इस कंपनी के खत्म होने के बाद इन्होंने TNA की शुरुआत की थी।
ये भी पढ़ें: लंबे बालों में कैसे दिखेंगे ये WWE सुपरस्टार्स
3- लेक्स लुगर को पछतावा हुआ
WWE सुपरस्टार लेक्स लुगर 1993 में कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार थे और उस समय यह योकोजुना के साथ WWE चैंपियनशिप के लिए फ्यूड में शामिल थे। WCW में जाने के बाद भी इन्होंने अच्छा काम किया लेकिन बाद में दिए अपने इंटरव्यू में इन्होंने बताया कि उनका विंस की कंपनी में उनके लिए बहुत कुछ करना बाकी था।
2- पूर्व WWE स्टार स्कॉट स्टाइनर कोई पछतावा नहीं
स्कॉट स्टाइनर जब WWE का हिस्सा थे तब कंपनी ने इन्हें ज्यादा पुश नहीं दिया और इस वजह से यह WCW में चले गए थे। WCW में इनका रेसलिंग करियर शानदार रहा और इस कंपनी में इन्हें बड़ा पुश भी दिया गया था। स्टाइनर ने अपने एक इंटरव्यू में WCW में उनके रेसलिंग करियर के बारें में बात की थी और बताया था कि इस कंपनी में वर्ल्ड टाइटल और टैग टीम खिताब जीतना उनके लिए एक यादगार क्षण था।
1- ब्रेट "द हिटमैन" हार्ट पछतावा हुआ
ब्रेट हार्ट का विंस मैकमैहन की कंपनी में रेसलिंग करियर शानदार था और 1997 में WCW द्वारा इन्हें कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया गया था। इस कॉन्ट्रैक्ट को ब्रेट हार्ट ने स्वीकार कर लिया और इसके बाद यह WCW का हिस्सा बने लेकिन बाद में बुकर टी को दिए अपने इंटरव्यू में इन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि उन्हें WCW को ज्वाइन करने का पछतावा है क्योंकि इक कंपनी ने इन्हें कभी भी सही से इस्तेमाल नहीं किया।